जमीन विवाद को लेकर झगडा, 7 घायल
जौरा। चिन्नीनौ थाना क्षेत्र के बिरजू पूरा गांव में गत दिवस जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी फरसों से हमला बोल दिया। खेत विवाद को लेकर हुए झगड़े में सात लोग घायल हो गए जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल बताई गई हैं। पुलिस ने विपक्ष से आवेदन प्राप्त कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पप्पू मल्लाह गत दिवस अपने खेत को जोत रहा था। इसी समय आरोपी गण मातादीन,कोक सिंह,गुलाब,भरत सिंह,रामबाबू, केशव, रघुबीर, लालसिह आदि लाठी फरसे से लेकर मौके पर पहुंच गए एवं पप्पू मुनेश हाकिम, प्रभु सिंह आदि पर लाठी फरसों से हमला बोल दिया। खेत पर विवाद होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जोया जोया, फूलवती, सनीमा एवं गंभीर पर भी आरोपियों ने लाठी फरसों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी चिन्नौनी थाना पुलिस को देकर पीडि़त पक्ष घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस लेकर आया। घायलों में समीना पप्पू मुनेश एवं फूलवती की हालत गंभीर बताई गई है।