संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जमीन विवाद को लेकर झगडा, 7 घायल

जौरा। चिन्नीनौ थाना क्षेत्र के बिरजू पूरा गांव में गत दिवस जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी फरसों से हमला बोल दिया। खेत विवाद को लेकर हुए झगड़े में सात लोग घायल हो गए जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल बताई गई हैं। पुलिस ने विपक्ष से आवेदन प्राप्त कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पप्पू मल्लाह गत दिवस अपने खेत को जोत रहा था। इसी समय आरोपी गण मातादीन,कोक सिंह,गुलाब,भरत सिंह,रामबाबू, केशव, रघुबीर, लालसिह  आदि लाठी फरसे से लेकर मौके पर पहुंच गए एवं पप्पू मुनेश हाकिम, प्रभु सिंह आदि पर लाठी फरसों से हमला बोल दिया। खेत पर विवाद होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जोया जोया, फूलवती, सनीमा एवं गंभीर पर भी आरोपियों ने लाठी फरसों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी चिन्नौनी थाना पुलिस को देकर पीडि़त पक्ष घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस लेकर आया। घायलों में समीना पप्पू मुनेश एवं फूलवती की हालत गंभीर बताई गई है।

कन्या शाला सबलगढ़ में बच्चों को दिलाई प्राचार्य ने शपथ

चित्र
सबलगढ़। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शाकउमा विद्यालय सबलगढ में प्राचार्य एसएस भदौरिया एवं समस्त स्टाफ के द्वारा देश की एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिए एवं देश की सुरक्षा के लिए छात्राओं को शपथ दिलाई गई औय यह संदेश दिया गया कि बल्लभ भाई पटेल एक लोह पुरूष थे। जिन्होंने देश की कई रियासतों को एक करके सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में बाधा। देश की एकता अखण्डता के लिए जीवन भर उन्होंने संघर्ष किया नए भारत को एक नई दिशा प्रदान की। देश की सुरक्षा के लिए उन्होंने अनेकों सराहनिया कार्य किये। देश के हित में कई बार जेल भी गए फिर भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे। इसी का परिणाम है कि आज वह लोह पुरूष के नाम से जाने जाते हैं उम्र भर देश की एकता अखण्डता बनाये रखने के लिए कार्य करते रहे। इसलिए जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ विद्यालय की सभी छात्राओं ने शपथ ली कि हम हमेशा देश की एकता को बनाये रखेंगे और  देश की सुरक्षा करेंगे।

खाद्यान्न वितरण न होने के कारण ग्रामीणों ने की शिकायत

चित्र
मुरैना। जौरा तहसील के परसौटा गांव के लोग पिछले एक माह से खाद्यान्न वितरण न होने के कारण परेशान किसान कलेक्टर मुरैना से मिले। उनका नेतृत्व पूर्व विधायक मनीराम धाकड कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि जयदुर्गे स्व सहायता समूह डोंगरपुर जागिर द्वारा सरकारी गोदाम पर वितरण नहीं किया जा रहा है। कई बार शिकायत की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। स्व सहायता समूह संचालक कोई खाद्यान्न गोदाम तक नहीं ले जाया गया। पता चला है कि वो किसी अन्य जगह खाद्यान्न का वितरण कर चुके हैं और हितग्राही परेशान हो रहे है। लोगों का कहना था कि सेवा सहकारी संस्थाओं से वितरण समाप्त कर स्व सहायता समूह को दिया गया है वह भी नियमानुसार खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यवस्था किसी अन्य संस्था को सौंपी जाये या फिर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये जिससे ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक मनीराम धाकड, सरपंच परसोटा, सीमा, राकेश शाक्य, दिलीप, आदिराम सहित सैकडों लोग उपस्थित थे। 

कांग्रेसियों ने मनाई  इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 

चित्र
जौरा। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर कांग्रेसजनों ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धासुमन अर्पित किए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सकलेचा ने श्रीमती गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी जिन्होंने न केवल भारतीय राजनीति बल्कि विश्व की राजनीति के क्षितिज पर विलक्षण प्रभाव छोड़ा था इसी कारण उन्हें लोह महिला के नाम से भी जाना जाता है उनके शासन काल में भारत में एकमात्र आपातकाल लागू किया गया था और सारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जेल में पहुंचा दिया गया भारत के संविधान के मूल स्वरूप का संबोधन उनके राज में हुआ उतना और किसी ने नहीं कर पाया स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सकलेचा,सहाबुद्दीन उस्मानी, सुनील कुमार सक्सेना,हरेंद्र सिकरवार सोनू गोड,महेंद्र वर्मा,पार्वती जाटव,हरेंद्र सिकरवार,अभिषेक जैन,अजीत वर्मा ...

मंडी प्रांगण से प्रशासन द्वारा अवैध केंटीन ध्वस्त

चित्र
सबलगढ़। कृषि उपज मंडी समिति में लगभग दो वर्ष से संचालित हो रही है अवैध केंटीन जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दी गई अनुमान है कि प्रारंभ में इस केंटीन काटेंडर विधिवत तौर पर किया जाता था लेकिन इसके बाद गत दो वर्ष से मंडी सचिवों की मिली भगत से लगातार सांठगांठ करके संचालित किया जा रहा था फिर भी गरीब किसानों को मनमानी कीमत पर भोजन दिया जाता था और अन्य सुविधाएं भी जो शासन प्रशासन द्वारा दी जाती थी वह भी प्राप्त नहीं हो रही थी। इस बात की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन को मिली तथा स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मौके पर टीम के साथ पहुंचकर अवैध रूपसे अंकित धाकरे, नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार, मंडी सचिव एमएल शर्मा की शिकायत पर एवं एसडीएम के निर्देश पर विनोद कुलेष्ठ रवि बंजारा, पटवारी, गुरूदयाल गुर्जर, राधारमन शर्मा, संजय जाटव द्वारा अवैध केंटीन को जेसीबी से उखाडकर फेंकने से पहले स्थाई केंटीन में रखे सामान को बाहर निकाल दिया गया। मंडी सचिव का कहना है कि मंडी केंटीन के टेण्डर जल्द ही जारी किये जायेंगे।

अवैध ई-टिकिट के आरोपी को किया गिरफ्तार

मुरैना। जिले में आरपीएफ जवानों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ई-टिकिट का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में गुरूवार को जौरा कस्बे में छोटू जैन पुत्र अशोक जैन निवासी इस्लामपुरा रोड जौरा को ई-टिकिट के अवैध कारोबार करते हुए पकडा गया। जिसमें आरोपी के विरूद्ध आरएमएफ के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

महात्मा गांधी आज भी प्रसांगिक: तोमर

चित्र
प्रधानमंत्री मोदी जुटे है गांधी जी के सपनो को साकार करने में मुरैना। महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक आयोजित गांधी संकल्प यात्रा का गुरुवार को समापन हुआ। मुरैना में गांधी संकल्प यात्रा आज बडोखर हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर जीवाजीगंज स्थित  राम जानकी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। मुरैना सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बड़ोखर मंदिर से प्रारम्भ हुए यात्रा में शामिल हुए इस अवसर पर सर्व प्रथम श्री तोमर ने हनुमान मंदिर में दर्शन कर यात्रा प्रारंभ की जो शहर के प्रमुख्य मार्गो से होती हुई जीवाजीगंज पहुँची। इस मौके पर भाजपा के नेता,कार्यकर्ता और नागरिकों भी मौजूद थे। जहाँ जगह-जगह गांधी संकल्प यात्रा का आम नागरिकों ने स्वागत भी किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जाहर सिंह शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। उक्त जानकारी भाजपा नगर मंडल प्रवक्ता शैलेंद्र श्रीवास ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गांधी यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र ...

प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री यादव म.प्र. स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण करेगे

चित्र
कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने तैयारियों का किया निरीक्षण मुरैना। जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया जायेगा। जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड मुरैना में आयोजित होगा। जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे।   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री लाखन सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके बाद उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्घि के लिए दृ$ढ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये निर्णायक दल में सेवानिवृत्त स्टेनो श्री अशोक तिवारी, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री गोपाल गांधी और सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग के श्री सुरेश शर्मा को तैनात किया है।   कार्यक्रम ...

गुग्गुल एवं सतावर का विनाशहीन विदोहन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मुरैना। कृषि अनुसंधान केंन्द्र मुरैना में बुधवार को सुजाग्रति समाज सेवी संस्था और जैवविविधिता प्रबंधन समिति लंग$िडया द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुग्गुल एवं सतावर पर विनाशहीन विदोहन की प्रक्रिया पर आयोजित किया गया। जिसमें मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि औषधिये पौधे जैसे गुग्गुल, सतावर आदि के संरक्षण एवं संबर्धन हेतु संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। हम इसे योजना में जु$डकर मनरेगा के साथ इसका वृक्षारोपण करायेंगे। गुग्गुल एक बहुमूल्य औषधी है, इससे लोगों की आजीविका भी चलती है और पर्यावरणीय लाभ होता है। दिमनी विधायक  गिर्राज सिंह डंडोतिया ने अपने उद्ववोधन में कहा कि हमारे बीह$ड में विभिन्न प्रकार की औषधियां विद्यमान हैं, किन्तु हमें उनकी जानकारी नही है उनकी सही जानकारी इस तरह के प्रशिक्षण जरूरी है। ऐसे प्रशिक्षण से ही हम आयुर्वेदिक औषधियां की पहचान कर सकते है। उन्होनें कहा कि हम, किसानों को औषधी पौधों की खेती करना चाहिये। आज हमें १ हजार ६१० रन गुग्गुल की आवश्यकता है। इन औषधीय पौधों को खेती के रूप में किया जाए तो १६१० टन गुग्गुल की आवश्यकता है वह हम मुरैना से ही...

नाली खरंजा निर्माण से गांव का विकास काफी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति एवं समुदायक का आध्यात्मक विकास होना बहुत जरूरी: केन्द्रीय श्री तोमर

चित्र
सांसद आदर्श योजना में ग्राम पिपरसेवा को किया शामिल मुरैना। केन्द्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि गांव-गांव का विकास नाली खंरजा निर्माण से ही काफी नहीं, बल्कि हर व्यक्त एवं समुदायक का आध्यात्मक विकास होना बहुत जरूरी है। यह बात उन्होनेंं गुरूवाहर को मुरैना जिले के विकासखण्ड के ग्राम पिपरसेवा में सम्बोधित करते हुये ग्रामीणों कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री सत्यपाल की सिंह सिकरवार, समाजसेवी श्री केदार सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं ब$डी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।  केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना जिले के ग्राम पिपरसेवा को सांसद आदर्श ग्राम घोषित किया। सांसद आदर्श विकास घोषित होने से केवल रो$ड नाली, खंरजा तक ही सीमित नहीं होना चाहिये। सांसद आदर्श का मतलब है गांव का हर व्यक्ति सामुदायक, आध्यात्मक का विकास होना बहुत जरूरी है। उन्होनें कहा कि गांव के विकास योजना बनाते समय हर व्यक्ति एक निजी सम्पत्ति के समान उसे हमझे और उसे कार्य करायें। गांव के विका...

देश में शान्ति एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये अधिकारी, कर्मचारियों ने ली शपथ

चित्र
मुरैना। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को आज संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। आयुक्त चम्बल संभाग चम्बल भवन के सभाकक्ष में आयोजित शपथ कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश में शान्ति एकता, अखण्डता भाईचारों और सुरक्षा बनाये रखने की शपथ ली। शपथ का वाचन चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने किया, जिसे सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने दौहराया। शपथ का वाचन करते हुये कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि मैंं सत्यनिष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डा और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश देने का भरसक प्रयत्न करूंगी। जिसे सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने दोहराया। चम्बल कमिश्नर ने आगे शपथ का वाचन करते हुये कहा कि मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहीं हूं। जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। उन्होनें कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेती ह...

लोह पुरूष पटेल की जयंती पर एकता के लिए दौड़

चित्र
क्षेत्रीय विधायक श्री कंषाना, दिमनी विधायक श्री डण्डोतिया और कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी दौ$ड को दिखाई हरी झंडी मुरैना। संपूर्ण देश के साथ मुरैना जिले में भी लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि  ३१ अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रनफोर यूनिटी दौ$ड का आयोजन प्रात: ८ बजे चम्बल कॉलोनी पार्क से क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज कंषाना, दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया और कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने रनफोर यूनिटी दौ$ड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौ$ड चम्बल कॉलोनी पार्क से एमएस रोड होते हुए दौड का विर्सजनपं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में सम्पन्न हुई।   पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में कलेक्टर द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज पूरे देश में एकता, अखडता और सुरक्षा को बनाये रखने एक सूत्र में सभी को बनाये रखने की बात कहीं। उन्होनें कह...

विद्युत विभाग का चला वसूली अभियान, सवा पांच लाख वसूले

चित्र
बकायादारों के 20 कनेक्शन भी काटे जौरा। जौरा में विद्युत विभाग द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध बकाया राशि को जमा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान तहत लगभग पांच लाख पच्चीस हजार रूपये वसूले। गुरूवारको वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पालन में सहायक यंत्री नरेन्द्र सिंह के निर्देशन में वसूली टीम के एहसान खांन, मनोज जाटव, वीरेन्द्र सिकरवार, अंकित शर्मा, भारत मीणा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमनारायण गौड, नत्थू सोलंकी, सेवा निवृत सैनिकों की टीम द्वारा एमएस रोड, पचबीघा, पुराना जौरा, पगारा रोड सहित अन्य स्थानों पर 20 बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटे गए। वसूली अभियान के दौरान पांच लाख 25 हजार रूपये बकायादार उपभोक्ताओं से जमा कराए गए।

बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेज 

चित्र
बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हुये को रात्रि में गस्तीदल द्वारा चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी'' मुरैना। महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्युत बिल की बकाया राशि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेजी से जारी है। बिजली कम्पनी द्वारा अपने गठित 8 दल के साथ बकाया राशि के उपभोक्ताओं के परिसरों पर पहुंच कर कनेक्शन काटे गये साथ में 13 नं. सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये गये है। कनेक्शन काटे गये क्षेत्रों में गांधी कॉलोनी, एम.एस.रोड और दत्तपुरा के क्षेत्र में कुल 139 नं. कनेक्शन कुल बकाया राशि 27.36 लाख मौके पर 11.26 लाख वसूल की गई।   इसी प्रकार मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र श्री गिरीश कुमार भरदया के मार्गदर्शन में बिजली कम्पनी द्वारा १० नं. विशेष निगरानी दल गठित किये है, साथ में 31 नं. सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये गये है। जो दिन एवं रात में जांच कर रहे है कि कटा हुआ कनेक्शन फिर जोड तो नहीं लिया है। इस प्रकार मुरैना प्रथम संभाग के कुल 183 कनेक्शन, मुरैना द्वितीय संभाग में 86 कनेक्शन, अम्बाह संभाग के कुल 108 कनेक्शन और सबलगढ संभाग के कुल 123 कनेक्शन प...

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तृतीय चरण के संबंध में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न 

चित्र
मुरैना। भारत सरकार और प्रदेश सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत जिले की स$डकों को तृतीय चरण में जीर्णद्घार का कार्य किया जाना है। जिसमें मुरैना जिले के 7 विकासखण्डों के अन्तर्गत 119 सडकों को शामिल किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना न की। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायतों के सदस्यों द्वारा ११९ सडकों का जीर्णद्घार करने की सहमति प्रदान की।   जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना ने कहा कि मुरैना जिले के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम स$डक योजना के तृतीय चरण में डीआरआरपी, टीआर/एमआरएल के मार्गों के चयन में विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से डीआरपी, टीआर का अनुमोदन किया गया। जिसमें मुरैना विकासखण्ड की 26, अम्बाह विकासखण्ड की 15, पोरसा और जौरा विकासखण्ड की 20-20, कैलारस विकासखण्ड की 12, पहाडगढ विकासखण्ड की 8 और सबलगढ विकासखण्ड की 18 सडकों को शामिल किया गया है। उन्होनें कहा कि जिसमें पुल-पुलिया भी शामिल रहेगीं। पुल की लम्बाई 150 मीटर तक शामिल रहेगी। उन्हो...

जागरूकता की मिशाल बना, शुद्ध के लिये युद्ध

चित्र
धन्यवाद के पात्र है सभी पत्रकारी साथी मुरैना। धन्यवाद के पात्र हैं पत्रकार साथी जो इस मुहिम का यहां तक लेकर आए और अभी भी पूरे मन से व्यापारियों से शुद्ध के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं कुछ दिनों पूर्व से जिले के समाजसेवी व पत्रकारों की पहल पर शुद्ध के लिये युद्ध नामक एक मुहिम की शुरूआत की गयी। इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक जनमानस को मिलावट के विरूद्ध जागरूक करना है। इस मुहिम का जब आरंभ हुआ तो तेजी के साथ लोगों ने इस मुहिम के साथ जुडऩा आरंभ कर दिया जिससे मिलावट के व्यापार से जुड़े अनेकों व्यापारियों में हडकंप मच गया। मामला यहां तक पहुंच गया कि शुद्ध व अशुद्ध कारोबार करने वाले व्यापारी भी सरेआम मंच पर शपथ लेते नजर आये और स्वयं ही भविष्य में मिलावट न करने का बात कहते दिखे। इतना ही नहीं विगत दिवस एक मिष्ठान भण्डार का सैंपल फैल हुआ जिसे शुद्ध के लिये युद्ध मुहिम चला रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर बार किया तो संपूर्ण मिलावटखोरों में पुन: रातभर मंथन होता रहा और अंतत: सुबह सभी उक्त मिष्ठान भण्डार के संचालक को हथियार बनाकर पुलिस से मदद की गुहार करने पहुंचे और पुलिस को मुहिम चला रहे लोगों के विरूद्ध ...

कु. सम्पत्ति ने कौशल विकास योजना से लाभ लेकर बनीं कम्पाउन्डर 

चित्र
खुशियों की दास्तंा:डी.डी. शाक्यवार, संयुक्त संचालक, जनसंपर्क विभाग मुरैना मुरैना। मुन्शी के बाग मुरैना निवासी कु. सम्पत्ति पुत्री कमलेश कुशवाह को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आप में हुनर प्राप्त कर कम्पाउन्डर बनकर अपने पिता के साथ सहयोग प्रदान कर रही है। अब पढ़ाई का खर्च भी स्वयं उठाती है। पैसे बचने पर पिता का सहयोग करती है।  कु. सम्पत्ति कुशवाह मुरैना शहर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पीटल में कम्पाउन्डर बनकर नौकरी कर रही है।  कु. सम्पत्ति कुशवाह ने बताया कि परिवार की दयनीय स्थिति थी,  मेरे पिता खेती में साग-सब्जी पैदा करके घर-गृहस्थी के खर्चे में से कटौती कर हम दो बहन और दो भाईयों को पढ.ाया। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मन में जिज्ञासा थी, कि मैं नर्सिंग कोर्स का प्रशिक्षण करके कम्पाउन्डर बनूं। किन्तु पिता के पास नर्सिग कोर्स कराने के लिये इतना पैसा नहीं था कि मुझे वे एक अच्छे कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर सके। एक तरफ तो परिवार का खर्चा दूसरी ओर हम 4 भाई बहनों का प$ढाई का खर्च पिता के लिये मुसीबत बनता जा रहा था। एक दिन मेरे क्लास के दोस्त म...

इंडियास बीट डांसर ऑडिशन में सेकंड राउंड के लिए चयनित हुए 16 डांसर

चित्र
अम्बाह/मुरैना। जय मां शक्ति प्रोडक्शन हाउस के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जा रहे इंडियास बीट डांसर ऑडिशन के अंतर्गत अंबाह पोरसा दिमनी अंचल से सेकंड राउंड के लिए 16 डांसर का चयन किया गया है। ऑडिशन से पूर्व दीप प्रज्वलन करके प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर तनुज  शर्मा, कोरियोग्राफर डांस गुरू राहुल शर्मा, सोनाली वर्मा, प्रकाश सोनी, मंच डायरेक्टर मनोज, डॉ सुधीर आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अंबाह ब्राइट कैरियर एकेडमी में आयोजित हुए ऑडिशन के लिए सुबह से ही डांसर और उनके प्रशंसकों का तांता लग गया था। इस अवसर पर ऑडिशन डायरेक्टर तनूज शर्मा ने डांसर को डांस  टिप और ऑडिशन की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार देश के छोटे-छोटे शहरों से डांसर राष्ट्रीय मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है । ब्राइट कैरियर एकेडमी और सुधीर आचार्य ने यह अवसर मुहैया कराया है। फाइनल राउंड में पहुंचे  37 प्रतिभागी में से 16 पहुंचे सेकिण्ड राउंड में; दिनभर हुए ऑडिशन राउंड के बाद फाइनल के लिए 37 बच्चों के बीच जोरदार कंपटीशन हुआ जिसमें से मात्र 16 प्रतिभागी सेकंड राउंड के लिए क्वाली...

धनतेरस पर उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीददारी

चित्र
छोटे-छोटे आइटम खरीदकर लोगों ने किया सगुन मुरैना। दीपावली के दो दिन पहले शुक्रवार को धनतेरस के चलते बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। गांव व शहर से लोग खरीददारी करने बाजार में पहुंचे तो वहीं दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें सजाकर सुबह से ही बैठ गये। सुबह 9 बजे से ही बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई और लोग धनतेरस के अवसर पर वर्तनों की खरीददारी करने पहुंचे। तो वहीं महिलाओं व बच्चों की भीड़ कपड़े की दुकान व घर को सजाने के लिये गुलदस्ते व रंग-बिरंगी रंगोली सजाने के लिये रंग व तरह-तरह के आइटम खरीदते नजर आये। हालांकि इस बार महंगाई के चलते लोग ज्यादा खरीददारी नहीं कर रहे, परंतु सगुन के लिये छोटे-छोटे आइटम खरीद रहे थे। दीपोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार धनतेरस से शुरू हो गया है। व्यापारियों ने दीपोत्सव की अगवानी के लिए अपनी-अपनी दुकानों को सजाकर तैयार किया और ग्राहकों के लिये नये-नये बर्तन, नये-नये इलेक्ट्रोनिक सामान सजाकर रखे। धनतेरस के अवसर पर शहर के मुख्य बाजारों हनुमान चौराहा, लोहिया बाजार, सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, शंकर बाजार, झण्डा चौक, पसारी बाजार, स्टेशन रोड पर काफी तादाद में भीड़ देखी...

बाढ़ पीडि़तों के बीच खुशियां बाँटने पहुंचेगे एसपी

चित्र
मनाएंगे सार्थक दिवाली, बाटेंगे मिठाई एसपी के पहल का साथ देंगे सभी पुलिस अधिकारी  मुरैना। हमेशा कुछ कर गुजरने की चाहत, गरीब जरूरतमंदों सहित बाढ़ पीडि़तों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए पुलिस कप्तान डॉ असित यादव ने इस बार निर्णय लिया है कि वे गरीबों, बाढ़ पीडि़तों की बस्ती में जाकर न सिर्फ ग्रामीणों व बच्चों संग दीपावली का त्यौहार मनायेगे बल्कि उन्हें उपहार भी देंगे। कप्तान के इस निर्णय ने यह दिखा दिया कि आखिर दीपो का यह त्यौहार मनाने का हक उन बाढ़ पीडि़तों गरीब परिवारो सहित उनके बच्चों को भी है, जिनके पास न तो खाने को मिठाइयां हैं और पटाखे जलाने के पैसे। पुलिस कप्तान ने बाकायदा कई थानों को आदेश जारी कर कहा है कि उनके क्षेत्र के सैकड़ो बाढ़ पीडि़तों के बीच जाए और उन्हें मिष्ठान, कपड़े, खिलाने सहित पटाखें वितरित कर उनकी दीपावली को खुशियों से भर दे, साथ ही थानों को निर्देश दिया कि वे गरीबों के साथ दीवाली मनाने की पहल करें। एसपी डॉ असित यादव ने बताया कि वे इस बार गरीब बेसहारा बच्चों व जरूरतमंद, सामान्य परिवारों के साथ दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर उनकी आवश्यकतानुसार उपहार के साथ मि...

प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं: अग्रवाल 

चित्र
मुरैना। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मुरैना में गत रोज दीपों का त्योहार दीपावली पर्व छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में मनाई जाने वाली दीपावली का प्रदर्शन भी किया। चेयरमैन महेश चंद अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा के दीपावली का पर्व सभी लोग मिलजुल कर मनाएं, इससे घर परिवार में सुख समृद्धि आती है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं और आतिशबाजी का कम उपयोग करें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने दीपक सजावट कक्षा 3, 4, 5 के बच्चों द्वारा थाली सजावट एवं कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों द्वारा रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. यूसी जैन ने स्कूल प्रबंधन, टीचर आदि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की जीवन में खुशहाली के लिए ज्ञान का दीपक अवश्य जलाएं, इससे आपका घर ही नहीं  देश रोशन होगा। श्री जैन ने सभी को धनतेरस व दीपाव...

ट्रेक्टर-डंपर भिड़ंत में 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

चित्र
  मुरैना। बसैया थाना क्षेत्र के अनतर्गत जींगनी के पास अम्बाह रोड पर गत गुरुवार रात करीब 10.30 बजे ट्रेक्टर डंपर की भिड़ंत में एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई तथा करीब 16 लोग घायल हो। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिमनी क्षेत्र ग्राम करारी भटरी गांव के लोग ट्रेक्टर से रात करीब 10.30 बजे मुरैना से गांव जा रहे थे, तभी जींगनी के पास अम्बाह रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के पास सामने से आ रहे डंपर ने टै्रक्टर-टॉली में टक्कर मार दी। जिससे करारी निवासी मुकेश पुत्र रामरतन कुशवाह की मौत हो गई। इसके साथ एक महिला को गंभीर हालते में उपचार के लिये जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं लाली, काजल, मुस्कान, रुचि, सुमन, देवेंद्र, हरिओम, अंकु, हरिओम, दीपक, नर्मदा, सुघर सिंह, रोमा घायल हो गए। घायलों में 3 कई हालात खराब होने से ग्वालियर रेफर किया गया है। 

वन विभाग ने चेकिंग के दौरान रेत से भरा ट्रक पकड़ा

चित्र
मुरैना। वन विभाग के गश्ती दल ने चेकिंग के दौरान अवैध रेत से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है वही मौके से ट्रक चालक भी गिरफ्तार हुआ है वन विभाग ने रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए शिकंजा कसा है वही रेत से भरे हुए ट्रक को बामोर थाने में रखकर राजसात करने की कार्रवाई की है वही ट्रक चालक के खिलाफ बानमोर थाना पुलिस ने अवैध रेत के भरने की ट्रक के ऊपर कार्रवाई की है वन विभाग दिन प्रतिदिन अवैध रेत माफिया पर शिकंजा कसने की कार्रवाई कर रहा है।  वही वन मंडल अधिकारी पीडी  ग्रेवल ने कहा है अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ वन विभाग की निरंतर कार्रवाई में जारी रहेंगे रेत के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बकायेदारों के खिलाफ बिजली वितरण कंपनी ने सख्त रुख अपनाया

चित्र
मुरैना। दीपावली के त्यौहार से पहले बिजली वितरण कंपनी ने बकाया दार उपभोक्ताओं के खिलाफ शक्ति से वसूली का रुख अपनाया है बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने उपभोक्ताओं से अपील की है बकाया दार  दीपावली त्यौहार से पहले बिजली बिल जमा कर परेशानी से बचें। बिजली वितरण कंपनी ने बकाया दारो की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया है बो टीमें पूरे शहर में बकाया दार  उपभोक्ताओं के मकानों पर जाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई  कर रही हैं वही उनके साथ 31 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं वो   यह जांच करेंगे  की किसी उपभोक्ता ने कटे हुए कनेक्शन को  पुने   जुड़ा तो नहीं है मुरैना प्रथम संभाग में कुल 183 कनेक्शन पर   बकाया राशि 36.28 लाख   उनके के कनेक्शन काटने की कार्रवाई को बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने अंजाम दिया है वही मुरैना द्वितीय संभाग में कुल 86 बकाया दार  उपभोक्ता हैं  उन पर कुल9.23 लाख   रुपए बकाया है उनके कनेक्शन काटे गए हैं वितरण कंपनी के अंबा संभाग के अंतर्गत108  बकाया राशि वाले उपभोक्ता हैं उनके ऊपर14.23 लाख   ...

शक्कर कारखाने के परिसमापन की नियुक्ति का किसान और श्रमिकों ने किया विरोध

चित्र
कैलारस। सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस जिससे हजारों किसान परिवारों सैकड़ों श्रमिक व कर्मचारियों के परिवार जुड़े हुए हैं इस कारखाने को अंतिम तौर पर बंद करने के लिए पंजीयक सहकारी समिति एमके अग्रवाल द्वारा पर समापन अधिकारी (लिक्विडेटर) घोषित किया है। इसके बाद इस कारखाने को स्थाई रूप से बंद करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। मध्य प्रदेश किसान सभा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं कारखाने के श्रमिक व कर्मचारियों ने किसानों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि यह कारखाना क्षेत्र की जीवन रेखा है जिससे हजारों किसान परिवार व सैकड़ों श्रमिकों कर्मचारियों के परिवार जुड़े हुए हैं उनकी आजीविका चल रही है एक और सरकार इन्वेस्टर्स मीट बुलाती है और तमाम तरह की सुविधाएं देकर के कारखाने लगाने के लिए उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करती है दूसरी तरफ पूर्व से लगे हुए कारखाने को बंद किया जा रहा है यह अत्यंत आपत्तिजनक है इससे क्षेत्र का विकास होगा पूर्व में स्थानी नेतागण व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव में कारखाने को चालू करने का वादा किया था लेकिन चालू करने का वादा कर कारखाने को बंद करने की कार्रवा...

सर्व समाज के संत थे मुनि चिन्मय सागर: जिनेश

चित्र
अम्बाह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा का सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण हो गया था संत श्री को श्रद्धांजलि देने  लिए गुरुवार को  परेड चौराहा स्थित जैन मंदिर में  सभा का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज  ने सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में वर्ष 1988 में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से सीधे मुनि दीक्षा प्राप्त की थी दीक्षा के बाद मुनि श्री ने आध्यात्मिक जगत को प्राथमिकता देते हुए जंगल में रहकर साधना को प्रमुखता दी वह कर्नाटक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश आदि प्रांतों में चातुर्मास की स्थापना जंगल में किया करते थे उनके दर्शन करने के लिए देश के विभिन्न भागों से छोटे बड़े तबके के सभी लोग दर्शनार्थ पहुंचते थे।  मुनिश्री जैन समाज के ही नहीं वह सर्व समाज के संत थे उनके समाधि पूर्वक देह छोडऩे के साथ ही जंगल में साधना करने वाले एक महान संत का वियोग हो गया है राकेश जैन भण्डारी ने कहा कि मुनि चिन्मय सागर जी लोगों को शाकाहार से जुडऩे और नशे से दूर रहन...

बसपा ने पदाधिकारियों के साथ अभद्रता के मामले में सौंपा ज्ञापन

चित्र
मुरैना। बहुजन समाज पार्टी जिला मुरैना के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेधवाल के साथ षडय़ंत्र के साथ की गयी घिनौती घटना की निंदा करते हुये दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तारी करने सहित प्रदेश कार्यालय पर सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेंट किया। ज्ञापन में बताया कि विगत 22 अक्टूबर को बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेधवाल के विरूद्ध थाना सिंधी कैंप जयपुर में हुई घटना के विरोध में मामला दर्ज कराया है। बसपा के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर गुरूवार को प्रदेश स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग करते हुये पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सुरक्षा की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुरैना बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह कुशवाह, जोन प्रभारी विद्याराम कौशल, गंभीर सिंह नरवरिया, इंजी. अमृतलाल टैगोर, एमपी सिंह, भीमसेन पहाडिया, मनीराम धाकड, सुरेन्द्र शाक्य, विजय सोलंकी सहित अन्य पदाधिका...

चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने धनतेरस दीपावली और भाईदौज की सभी को शुभकांमनायें दी 

चित्र
मिठई विके्रताओं से अनुरोध किया कि वे शुद्घ खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करें  तेज आवाज वाले एवं प्रदूषण फैलाने वाले फटाकों का उपयोग नहीं करे  मुरैना । चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने अपने फैसबुक एकाउण्ट पर लाइव कार्यक्रम में चम्बल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के नागरिकों को धनतेरस, रोशनी का त्यौहार, दीपावली और भाईदौज की सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकांमनायें दी है। उन्होनें सभी नागरिकों से कहा है कि सभी तीज त्यौहार आपसी भाईचारे सौहार्द पूर्ण तरीके से खुशी उत्साह के साथ मनायें। उन्होनें सभी को शुभकांमनायें देते हुये कहा कि दीपावली का पर्व आपके जीवन सुख शन्ति वैभव एवं धन धान्य से भरा रहे। यह प्रकाश पर्व खुशियों का त्यौहार है। यह पर्व सुख और समृद्घि का प्रकाश लेकर आपके जीवन में आये। इस अवसर पर उन्होनें सभी से अपील करते हुये कहा कि दीवाली के दौरान पटाखों का भारी मात्रा में उपयोग होता है। इससे ध्वनि तथा वायु प्रदूषण फैलता है। दीपावली में ग्रीन पटाखों का उपयोग करें। पर्यावरण मंत्रालय द्वारा यह भी अधिसूचना जारी की गई है कि १२५ डेसिबल से अधिक आवाज वाले पटाख...

हॉकी का एस्ट्रोटर्प बनाने के लिये 6 करोड 40 लाख रूपये की सौगात देंगे

चित्र
विधायक श्री कंषाना, चंबल कमिश्नर श्रीमती तिवारी कलेक्टर श्रीमती दास ने की महिला जिम की शुरूआत मुरैना । क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज कंषाना ने कहा कि लडकियों के लिये स्थापित की गई जिम की तरह चंबल कॉलोनी के सिंचाई पार्क के एक कोने में लडकों के लिये भी जिम स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुरैना शहर में खेल के विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम हाल ही में हॉकी एस्ट्रोटर्प बनाने के लिये ६ करोड ४० लाख रूपये की सौगात यहां के खिलाडियों को देंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कुश्ती के गददे भी लगवाये जायेंगे। खेलों के विस्तार की दृष्टि से स्टेडियम में भी सभी व्यवस्थायें बनाई जायेंगी। विधायक श्री कंषाना गुरूवार को चम्बल कॉलोनी पार्क में लडकियों के लिये स्थापित की गई जिम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर बोल रहे थे। इस अवसर पर चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशान्त कुशवाह, जे.सी.आई की डॉ. नीरज गुप्ता, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष सुश्री निधी गुप्ता, वार्ड पार्षद श्र...

रोटरी क्लब चम्बल ने बाढ़ पीडि़तों के साथ मनाई दीवाली की खुशियां

चित्र
मुरैना। जिला मुरैना में स्थित चम्बल नदी पर 1 माह पहले आई बाढ़ के कारण चम्बल के बीहड़ों में नदी किनारे बसे एक गाँव नदुआ पूरा पर बाढ़ से 1 माह बाद भी पूरा गांव पानी मे डूबा हुआ है, नदुआ पुरा गाँव में मल्लाह समुदाय के करीब 41 परिवार जिनकी आवादी करीब 200 से ज्यादा है, बाढ़ के कारण इन सभी गाँव बासियों को अपना गाँव अपना घर छोडकऱ चम्बल के बीहड़ों में एक टापू जो कि रेल की पटरियों के किनारे पर बसा हुआ है, उस टापू पर ये सभी 41 परिवार अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ झोंपड़ी और तंबू लगाकर जीवन यापन करने पर मजबूर है।  समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब चम्बल एवं जैन मिलन राजुल द्वारा दीवाली के मौके पर चम्बल के बीहड़ों में स्थित नदुआ पुरा गाँव के उस टापू पर पहुँचकर गाँव के उन परिवारों को दीवाली के लिए नए नए कपड़े, खील बतासे, खाने का सामान आदि दिया गया, नए नए कपड़े और दीवाली का सामान पाकर बच्चे और महिलाओं की खुसी देखने लायक थी। आज रोटरी क्लब चम्बल एवं जैन मिलन राजुल द्वारा राहत की सामग्री एवं दीवाली की खुशियों के कुछ पल उन लोगो के साथ बांटकर बहुत खुसी और सुकुन मिला। रोटरी क्लब चम्बल से अध्यक्ष रवि गुप्ता, स...

जपं बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे गए

चित्र
अम्बाह। जनपद पंचायत अंबाह के सभागार में सोमवार शाम को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद अध्यक्ष रामसिंह तोमर सहित सीईओ सौरव कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक का प्रमुख एजेंडा जनपद के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तृतीय चरण में कार्य कराना था। इस बैठक में सभी सदस्यों से चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को भेजा गया। जिसमें आवश्यकता वाले स्थान पर सड़क बनवाने की बात कही गई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को राहत प्राप्त होगी।  जनपद अध्यक्ष राम सिंह तोमर के अनुसार मुरैना पोरसा रोड जग्गापुरा एलएच 552 से सिहोनिया बाया तुतवास  सिकरोडी बाबरी पुरा ककनमठ कुल लंबाई 20 किलोमीटर, खाडियाहार से गोपी तक कुल लंबाई 6 किलोमीटर एमएसरोड एनएच 552 से तुतवास  रोड बाया कमतरी विरेरुआ हुआ कुल लंबाई 12 किलोमीटर अम्बाह आरोली रोड कुल लंबाई 15 किलोमीटर अम्बाह पिनाहट  रोड से किसरोली वाया लक्ष्मण पुरा कच्चा पुरा कुल लंबाई 12 किलोमीटर मुरैना पोरसा रोड से जौहा कुल लंबाई 6 किलोमीटर एमएम रोड से किर्रायच वाया तरेनी कुकथरी धनसुला लम...

विद्युत कंपनी ने बकायादारो बसूले 17 लाख

चित्र
अम्बाह। शहर में विद्युत वितरण व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाने साथ ही राजस्व प्रबंधन के लिए बेहतर उपाय किए जाने व अम्बाह मे बिजली के उपयोग के प्रत्येक यूनिट की गणना करने तदानुसार वसूली हेतू इन दिनों बकाया वसूलने अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी का शहरी उपभोक्ताओं पर 38 करोड़ से अधिक बकाया है कंपनी ने वसूली अभियान चलाकर 3 दिन में 17 लाख से अधिक की राशि वसूल की है बुधवार को कंपनी ने बकायेदारों के यहां ढोल बजाकर वसूली की।  उप महाप्रबंधक राजेश दुसाद ने बताया कि  वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा बिजली के अवैध एवं अनधिकृत उपयोग की रोकथाम प्रभावी ढंग से किए जाने हेतु योजना बनाकर कार्य किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में गैर घरेलू परिसरों मे लोड की गणना के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनमानस में जागरूकता लायी जाएगी कि बिजली आपूर्ति जितनी जरूरी है, उतना ही बिजली बिल का समय पर भुगतान आवश्यक हैं। उप महाप्रबंधक ने  घर-घर और दुकान-दुकान जाकर चेंकिग करने का अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान भी मौके पर ही करने को कहा बुधवार को ज्यादातर व्...

विद्युत वितरण कंपनी की कनेक्शन काटने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

चित्र
मुरैना। बिजली वितरण कंपनी ने मुरैना जिले में अंबा, पोरसा, कैलारस, जोरा, सबलगढ़ में बकाया दारो के खिलाफ कनेक्शन काटने की और ढोल बजाकर वसूली करने का अभियान चलाया है मुरैना जिला मुख्यालय पर बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक का शिशिर गुप्ता ने जैसेही पदभार संभाला है वैसे ही बिजली वितरण कंपनी के   राजस्व को बढ़ाने के लिए रोजाना नित नए नवाचार किए जा रहे हैं अंबा में 43  बकाया दार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन काटने की कार्रवाई के लिए अंबा में छह टीमों का गठन किया गया है अंबा में बकाया दार उपभोक्ताओं से7.44 लाख   रुपए की वसूली के लिए टीमों का गठन किया गया है  इन   टीमों ने मौके पर जाकर 22 बकाया दार  उपभोक्ताओं से2.56 लाख रुपए जमा कराएं। वहीं ढोल पीट पीटकर बकाया दार उपभोक्ताओं से वसूली का अभियान बिजली वितरण कंपनी ने तेज कर दिया है बकाया दार उपभोक्ताओं को दीपावली से पूर्व बकाया राशि  वाले उपभोक्ताओं को पैसा जमा करना होगा। मुरैना में भी बिजली वितरण कंपनी ने 139 करेक्शन धारियों से27.36 लाख की वसूली करनी थी मौके पर गश्ती दल ने चेकिंग के दौरान11.26 लाख की व...

संयुक्त कमिश्नर श्री सिंह ने सुनी 19 समस्यायें 

चित्र
मुरैना। आयुक्त चम्बल संभाग के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में संयुक्त कमिश्नर श्री राजेन्द्र सिंह ने 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदन पत्र पंजी रजिस्टर पर संधारित करके निराकरण के लिये विभिन्न विभागों को भेजे।  जनसुनवाई के दौरान धौंधा निवासी गिर्राज उपाध्याय ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुये कहा कि वर्तमान में मनरेगा पी.ओ. श्री तिलक सिंह को हटाने की मांग करते हुये कहा कि तिलक सिंह तकनीकी अधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें मनरेगा पी.ओ. के पद से हटाया जाये। यह पत्र जिला पंचायत सीईओ को भेजा गया है। इसी प्रकार पुरानी सब्जी मंडी कैलारस निवासी ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायत के बगैर ठहराव प्रस्ताव आशा कुशवाह आशा कार्यकर्ता को कैसे रखा गया, उसे पद से पृथक कर शासन की राशि उससे वसूल करने संबंधी आवेदन पत्र दिया। ग्राम पंचायत बिसनौरी की ममता ने रोजगार सहायक श्रीमती रेखा की इस बात की शिकायत की कि वह अपने कार्य पर उपस्थित नहीं रहती है इससे हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। संजय कॉलोनी के अभिषेक ने स्कूल की फीस जमा करने के बावजूद मेमोरियल स्कूल के ...

दुर्गावती स्व-सहायता समूह ने 10 महिलाओं की जिन्दगी संभार दी 

चित्र
(खुशियों की दास्तां): डी.डी.शाक्यवार  मुरैना। सरकार की योजनायें कैसे विपत्ति ग्रहस्थ परिवारों के लिये वरदान साबित होतीं है। यह पता दुर्गावती स्व-सहायता समूह में जुड़कर कार्य कर रहीं महिलाओं के जीवन में आये आर्थि एवं सामाजिक बदलाव को देखने से मिला।   दुर्गावती स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती गंगा देवी ने बताया कि मेरे मन में आये दिन ख्याल आते थे, कि मैं तो सिलाई का कार्य छोटा-मोटा घर पर करतीं हूं, किन्तु आस-पास की गरीब महिलाओं को भी रोजगार से कैसे जोड़ूं। क्योंकि उनके पति मजदूरी कार्य करके घर वापस आते थे, आये दिन आमदनी कम होने से पति-पत्नियों में आपसी मन मुटाव, झगड़े प्रतिदिन बने रहते थे। जब परिवार में पति-पत्नि का झगड़ा हो तब उनके बच्चों का पढ़ाई के अलावा और भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। यही बात मेरे मन में उनके प्रति आती थी। श्रीमती गंगा देवी ने आस-पास की सुमन, रेखा, राजवती, सिलजी सहित 10 महिलाओं का दुर्गावती स्व-सहायता समूह का एक गठन किया। समूह के गठन के बाद नगर निगम की सिटी मैनेजर श्रीमती प्रीति रोचलानी से सम्पर्क कर ऋण प्राप्त करने की मांग रखी। सिटी मैनेजर श्रीमती रोचलानी ने स...

बिजली वितरण कंपनी ने बकाया राशि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने कार्रवाही तेज

चित्र
मुरैना। बिजली वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक आर एस भदौरिया ने बताया बकाया दार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में आठ   चेकिंग दलों का गठन किया गया है इनमें तेरह सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे है। उनमें पंचायती धर्मशाला क्षेत्र में भरोसी लाल 90137 रुपए की बकाया राशि, अली हुसैन पर40000 रुपए, मुरारी लाल वर्मा86266 रुपए, प्रीति उपाध्याय48614 रुपए, कन्हैया लाल30000 रुपए, एमएस रोड , बेरियल चौराहा क्षेत्र में भी बकाया दार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं 126 कनेक्शन काटकर21.34लाख   रुपए की वसूली की गई है वही मुरैना जिले के कैलारस में भी  पहाडग़ढ़ रोड, पुरानी सब्जी सब्जी मंडी रोड, डूंगरपुर रोड, आतरी क्षेत्र में 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए इन पर कुल बकाया राशि475650  रुपए थी वसूली अभियान में217545 रुपए की मौके पर वसूली की गई है कैलारस में विद्युत वितरण कंपनी ने तीन टीमों का गठन किया था इससे बकाया दार उपभोक्ता में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेज ...

जनसुनवाई में 202 आवेदनों को अपर कलेक्टर ने सुना

चित्र
मुरैना। जनसुनवाई जरूरतमंद लोगों के लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 से 01 बजे तक की जाती है जिसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास के निर्देशन में 22 अक्टूबर को जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा द्वारा की गई। जिसमें करीबन 202 आवेदनों पत्रों को सुना। अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। निराकरण योग्य न होने वाले आवेदनों को समय-सीमा के तहत निराकरण हेतु विभागों को ऑनलाइन भेजे गये। जनसुनवाई में एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, डिप्टी कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित थे।

प्रतिज्ञा संस्था द्वारा अपर कलेक्टर का किया सम्मान 

चित्र
मुरैना। मुरैना जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिज्ञा समाजसेवा कल्याण समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार उपाध्याय ने मुरैना अपर कलेक्टर श्री एस.के मिश्रा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। अपर कलेक्टर द्वारा जिले में प्रसिद्ध शनि मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर वृक्षारोपण कर श्रेष्ठ कार्य किये हैं। 

 मिलावट को रोकने प्रशासन की कार्यवाही, एक चिलर शील्ड, दूसरे से भरे सेंपल

चित्र
एसडीएम अंकिता धाकरे के नेतृत्व में तहसीलदार ने की कार्यवाही मुरैना। जिले भर में तेल, घी, दूध, मिर्च-मसाले व अन्य खाद्य वस्तुओं में चल रही मिलावट को लेकर आमजन के साथ-साथ प्रशासन भी सक्रिय हो चुका है। जिले की कैलारस तहसील में शिकायतों के चलते स्थानीय प्रशासन ने दो चिलर सेंटरों पर कार्यवाही की, जिनमें एक को शील्ड किया गया तो दूसरे से सेंपल भरकर जांच हेतु भेजे गये। एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्यवाही से मिलावटी दुग्ध संचालकों में हडकंप मच गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन के निर्देशानुसार मिलावट के विरूद्ध निरंतर कार्यवाहियों को अंजाम दिये जाने के तहत एसडीएम अंकिता धाकरे को सूचना मिली कि चिलर सेंटरों में सिंथेटिक दूध का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर से वह सुबह ही पहाडगढ़ रोड पर पहुंच गयी और तहसीलदार, पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों को बुलाकर कार्यवाही की। टीम ने सर्वप्रथम बिना लायसेंस के संचालित श्रीराम डेयरी चिलर सेंटर पर भारी अनियमिताऐं पाई गयी और उसे मौके पर ही शील्ड कर दिया गया। इसके पश्चात लाभकरन रोड पर संचालित रजनी फूड प्रोडक्ट चिलर पर दूध के सेंपल सेंपल लिये ग...

सीएमओ बंसल ने वार्ड 15 के फूलपुर में लगाई चौपाल 

चित्र
सफाई का विशेष ध्यान देने की कर्मचारियों को दी हिदायत, कचरे को डस्टमिन में ही डाले बानमोर। शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार के दिन वार्ड नंबर 15 फूलपुर मोहल्ले में नगर परिषद सीएमओ अशोक बंसल तथा उनकी टीम द्वारा मोहल्ला वासियों को एक चौपाल आयोजित कर सूखा व गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने  तथा घर का संपत्ति कर जलकर ऑनलाइन जमा करने की समझाइश दी गई। नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की टीम मंगलवार की प्रात 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वार्ड नंबर 15 फूलपुर मोहल्ले मे नालियों की सफाई तथा मच्छरों से बचने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए पहुंच गई इस अवसर पर सी एम ओ बसल ने एक चौपाल आयोजित कर मोहल्ला वासियों की  समस्याओं को सुना तथा उनका मौके पर ही निवारण किया गया मोहल्ले के दशरथ सुधीर कुशवाह ने बताया कि उनके वार्ड में सफाई कर्मचारी नियमित सफाई करने नहीं आते हैं।  जिसपर सी एम ओ बंसल ने सफाई कर्मचारियों को डांट फटकार लगाकर कर मोहल्ले में सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों को संपत्ति कर जलकर का समय पर ऑनलाइन बिल जमा करने की समझाइश दी तथा पॉलिथीन...