10 वर्षो से परमार्थ न्यास की निरंतर निष्काम सेवा को मेरा सलाम: रघुराजसिंह कंषाना
परमार्थ न्यास में विधायक जी ने मरीजों की सेवा हेतु दिया 20000/- का योगदान
परमार्थ न्यास में 338 मरीजों का हुआ नि:शुल्क उपचार, ओमवती को दिया दांतों का सेट
मुरैना । मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में 338 मरीजो ने अपना परीक्षण करा के उपचार कराया। विषय बार मरीजो की संख्या इस प्रकार रही - दन्त रोग 184, मेडिसिन 56, नाक कान गला 34, सर्जरी 3, अस्थि रोग 2, नैत्र रोग 36, अन्य 37 । उक्त शिविर में विशेष रूप से निम्न कार्य सम्पादित किये गए -दांतों के सेट 1, ब्लड प्रेसर की जाँच 17, गर्दन के मरीजो को ट्रैक्शन 1, ई.सी.जी 1, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तहत तम्बाखू, बीडी, सिगरेट, शराब से ग्रसित मरीज 32, नशा छोडने का संकल्प लिया 22, फिजियोथेरेपी मशीन से उपचार 1, अकुप्रेसर से उपचार 2, एम्स में पंजीयन 1। इसके अलावा स्व. अंकित जैन स्मृति दन्त चिकित्सा कक्ष मे- दांत शल्य क्रिया 55, अल्ट्रासोनिक मशीन से पायिरिया का इलाज 32 । परमार्थ न्यास में आँखों की डिजिटल जांच की सुविधा स्व. प्रकाश शर्मा स्मृति कक्ष मे प्रारंभ हुई जिसमे आँखों की जाँच 33, एवं इलेक्ट्रिकल लैंप के माध्यम से चश्मे का नंबर प्रदान किये। जिन चिकित्सको ने अपनी सेवा प्रदान की उनमे डॉ संजय शर्मा, डॉ श्रुति गर्ग, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, सुषमा शर्मा, सिमरन, रमेश चन्द्र गर्ग, कुलदीप सक्सैना, सुरेश चन्द्र माहेश्वरी, अनीता राठौर, राजेश पाराशर, अनुपमसिंह राजावत, रामलखन गोयल, गिर्राज डण्डौतिया, श्याम शर्मा, रितु जैन, धर्मेन्द्र चौधरी मयूर अग्रवाल, हरिकंण्ठ शर्मा, संतोषी लाल शर्मा, भगवानसिंह डण्डौतिया, आशीष डण्डौतिया,, प्रकाश रजक, सुचिता जैन, सपना, सरिता, आदि ने निरूशुल्क सेवाएं प्रदान की ।
आज परमार्थ न्यास में मुरैना विधानसभा से विधायक श्री रधुराज सिंह कंषाना जी पधारे । आपने परमार्थ न्यास मे हो रही सेवा में शामिल होकर सेवा और कीर्तन का भरपूर आनंद लिया आपने कहा कि परमार्थ न्यास में जगह की अत्यंत कमी है अत: शासन एवं प्रशासन से मिलकर यहां के लिये जगह दिलवाने का पूरा प्रयास करूंगा। पिछले १० वर्षो से लगातार परमार्थ न्यास में भगवान के स्वरूप में आये सभी मरीजों को भविष्य में इस सेवा में शामिल होकर सेवा करने का आश्वासन भी दिया आपने कहा कि मेरा भी सेवा का कार्ड बनाया जाये में भी यहां आकर जनता की सेवा में उपस्थित होउगा एवं मुझसे भी जो भी मदद होगी मै तन-मन-धन से मदद करूंगा। यहां के सेवा भाव को देखकर में सभी सेवकों को सलाम करता हूॅ। आपने ओमवती नाम की महिला को दांतों का सेट प्रदान किया। तथा मरीजों को नि:शुल्क दवा भी प्रदान की।