2 महीनों से रुके वेतन का भुगतान नही हुआ तो जिले भर के शिक्षक नही मनाएंगे दीवाली
मप्र शिक्षक संघ ने की दीवाली से पहले भुगतान की मांग
मुरैना। मप्र शिक्षक संघ मुरैना ने स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के वेतन भुगतान न होने पर आक्रोश जताया है । चम्बल कॉलोनी में आयोजित मप्र शिक्षक संघ की बैठक में डॉ नरेश सिंह सिकरवार ने कहा है कि दूसरे जिलों से स्थानांतरित 1800 शिक्षकों को अपने विद्यालयों में जॉइन किये हुए दो महीने हो गये है। लेकिन अभी तक वेतन भुगतान नही किया गया है। सारे कागजात जमा करने के बाद भी भुगतान रोक दिया है। यह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की घोर लापरवाही दर्शाता है। दीपावली का त्योहार नजदीक है। शिक्षक खरीदारी नही कर पा रहे है। ऐसे में शिक्षकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। दो दिन में अगर भुगतान नही किया जाता है। तो जिले के हजारो शिक्षकों के साथ मप्र शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन करेगा ।हजारो शिक्षक काली पट्टी बांधेंगे और दीपावली नही मनाएंगे । डॉ सिकरवार ने कहा कि शिक्षकों का एरियर भुगतान भी कई महीनों से अटका के रखा है। शीघ्र भुगतान प्रक्रिया पूरी की जाए। डॉ सिकरवार ने कहा कि सेवा पुस्तिका अपग्रेड नही होने से कई शिक्षको को पदोन्नति नही मिल पाती। इसके लिए समय पर अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जाना चाहिए। अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में अपडेट नही किया जा रहा है । जिले भर में अतिथि शिक्षकों का मानदेय का भुगतान अविलंब करने की मांग की हैं। मांग करने वालो में मप्र शिक्षक संघ के विमलेश यादव, रामावतार सिकरवार,डॉ हरेन्द्र तोमर, उमेश पाठक, जगदीश शर्मा, रूप सिंह , टीआर मांडिल, रामावतार मुंद्रावज, सतंजय मिश्रा, धर्म सिंह , टीआर मांडिल, आदि शामिल रहे।