अप्रत्यक्ष रूप से नगरीय निकाय चुनाव का भाजपा ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
मुरैना। प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को अप्रत्यक्ष रूप से कराये जाने के निर्णय के विरोध में विगत तीन दिनों से प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के उपरांत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपाई गजराज सिंह सिकरवार के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव व पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज सिंह सिकरवार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में प्रदेश में काबिज कांग्रेस सरकार मनमानी पर उतारू है। नगरीय निकाय चुनाव जो पूर्व में पार्टी स्तर पर हुआ करते थे उसमें बदलाव किया है जो नियम विरूद्ध है। नगर निगम मुरैना की जनता चाहती है कि पूर्व की तरह ही नगरीय निकाय के चुनाव कराये जाये। जिसके समर्थन में जनता ने अपने हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार का संशोधन न किया जाये इसके लिये मुरैना के निवासियों ने अपने हस्ताक्षर किये है उनके 25 हजार हस्ताक्षर की गयी प्रतिलिपि ज्ञापन के साथ राज्यपाल महोदय की ओर प्रेषित की गयी है। उल्लेखनीय है कि माननीय राज्यपाल महोदय के नाम सौंपे गये ज्ञापन को एसडीएम मुरैना को सौंपा गया। जिसमें विशेष रूप से जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सिकरवार के अलावा नागेन्द्र तिवारी, योगेशपाल गुप्ता, रामनरेश शर्मा, राकेश रूस्तम सिंह, अरूण परमार, प्रेमकांत शर्मा, रामवीर कंषाना, शैलेन्द्र श्रीवास आदि सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।