बाढ प्रभावित चौखपुरा पहुंची सबलगढ़ एसडीएम धाकरे

बाढ प्रभावित चौखपुरा पहुंची सबलगढ़ एसडीएम धाकरे
मुरैना। चंबल की बाढ प्रभावित पंचायत बटेश्वरा के ग्राम चौखपुरा में पिछले दिन से बीमारी फैली हुई है, जिसके चलते दो बच्चों की मौत भी हो गई। मौत क्यों हुई किन परिस्थितियों में हुई, उन दो बच्चों को अस्पताल तक नहीं लाया गया था। चौखपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई थी। उस दिन गांव में 28 लोगों का परीक्षण भी किया गया। गांव में उल्टी दस्त की मौसमी बीमारी फैली हुई है। 15-20 बच्चे अस्पताल में आए है। उपचार के लिए श्याम सुंदर, नीरज, निशा, अंजली, बबिता, सोनम, राखी और लाली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इन बच्चों की उम्र 3 से 6 वर्ष है। 30 वर्ष महिला किताबी एवं 70 वर्षीय गोशा को भी भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक बच्चों को यदि अस्पताल तक लाते तो उनकी बीमारी का पता लगाया जा सकता था। बटेश्वरा पंचायत में बीमारी क्यों फैली इसकी कोई वजह अधिकारियों के सामने नहीं आई है। उक्त गांव चंबल के किनारे बसा हुआ है आशंका जताई जा रही है कि बाढ के पानी का दुष्प्रभाव हो सकता है। ग्रामीणों ने पानी कहां से पिया है उसको अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की गई है। इन हालातों को जानने और बाढ प्रभावित लोगों की स्थिति देखने नवागत एसडीएम अंकिता धाकरे व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बटेश्वरा के ग्राम चौखपुरा पहुंचकर हालातों की जानकारी ली। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें बाढ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न की व्यवस्था ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा फूड पोइजन के बारे में भी ग्रामीणों को डा. राजेश शर्मा ने उचित जानकारियां दी गई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर