बानमौर सीएमओ व अध्यक्ष ने किया समस्याओं का मौके पर ही समाधान

बानमौर सीएमओ व अध्यक्ष ने किया समस्याओं का मौके पर ही समाधान


 


 




दिए शक्त निर्देश: शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कई वार्डों में देखी सफाई व्यवस्था


 


बानमोर/मुरैना (शैलेन्द्र श्रीवास)। बानमोर  शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत नगर परिषद सीएमओ अशोक बंसल तथा परिषद अध्यक्षा श्रीमती विमला भगवान सिंह द्वारा वार्ड नंबर 8 सक्सेना का पुरा तथा बामौर गांव में मोहल्ले वासियों के घर घर जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया उन्होंने वार्ड में चल रहे सड़क तथा नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। मोहल्ला वासी सुरेश जाटव जगदीश जाटव तथा श्रीमती डोगश्रीबाई ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले 10 दिन से कचरा गाड़ी के  न आने केकारण मोहल्ला वासियों को अपने घरों का कचरा डालने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अधिकारियों ने मौके पर ही कचरा गाड़ी वाहन चालक को बुलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा और सफाई कर्मचारियों से मोहल्ले में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कराया गया । इस अवसर पर सीएमओ अशोक बंसल तथा नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती विमला भगवान सिंह के अलावा अशोक करोसिया अवधेश शर्मा गजेंद्र गुर्जर सूरज राजकिशोर आदि कर्मचारी उपस्थित थे। बानमोर इकोग्रीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बानमोर नगर परिषद के 15 वार्डो में लगाई गई डू टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के नियमित न चलने से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है जिसको लेकर नगर परिषद सीएमओ अशोक बंसल द्वारा अधिकारियों को एक पत्र लिखकर गाडयि़ों की व्यवस्था सुधार जाने को कहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर