बकायेदारों के खिलाफ बिजली वितरण कंपनी ने सख्त रुख अपनाया
मुरैना। दीपावली के त्यौहार से पहले बिजली वितरण कंपनी ने बकाया दार उपभोक्ताओं के खिलाफ शक्ति से वसूली का रुख अपनाया है बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने उपभोक्ताओं से अपील की है बकाया दार दीपावली त्यौहार से पहले बिजली बिल जमा कर परेशानी से बचें। बिजली वितरण कंपनी ने बकाया दारो की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया है बो टीमें पूरे शहर में बकाया दार उपभोक्ताओं के मकानों पर जाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही हैं वही उनके साथ 31 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं वो यह जांच करेंगे की किसी उपभोक्ता ने कटे हुए कनेक्शन को पुने जुड़ा तो नहीं है मुरैना प्रथम संभाग में कुल 183 कनेक्शन पर बकाया राशि 36.28 लाख उनके के कनेक्शन काटने की कार्रवाई को बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने अंजाम दिया है वही मुरैना द्वितीय संभाग में कुल 86 बकाया दार उपभोक्ता हैं उन पर कुल9.23 लाख रुपए बकाया है उनके कनेक्शन काटे गए हैं वितरण कंपनी के अंबा संभाग के अंतर्गत108 बकाया राशि वाले उपभोक्ता हैं उनके ऊपर14.23 लाख रुपए बकाया है उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई हुई है वही सबलगढ़ संभाग के अंतर्गत 123 कनेक्शनों के ऊपर19.76 लाख रुपए की वसूली बकाया है उनके कनेक्शन काटे गए हैं वहीं पूरे जिले भर में विद्युत वितरण कंपनी का बकाया दारो पर 500 कनेक्शन पर कुल बकाया राशि 79.50 लाख रुपए की है उनके कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई बिजली वितरण कंपनी ने की है वही वितरण कंपनी की टीमों ने पूरे जिले भर में मौके पर जाकर 32.36 लाख रुपए उपभोक्ताओं से जमा कराए गए हैं।