बसपा ने पदाधिकारियों के साथ अभद्रता के मामले में सौंपा ज्ञापन


मुरैना। बहुजन समाज पार्टी जिला मुरैना के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेधवाल के साथ षडय़ंत्र के साथ की गयी घिनौती घटना की निंदा करते हुये दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तारी करने सहित प्रदेश कार्यालय पर सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेंट किया। ज्ञापन में बताया कि विगत 22 अक्टूबर को बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेधवाल के विरूद्ध थाना सिंधी कैंप जयपुर में हुई घटना के विरोध में मामला दर्ज कराया है। बसपा के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर गुरूवार को प्रदेश स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग करते हुये पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सुरक्षा की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुरैना बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह कुशवाह, जोन प्रभारी विद्याराम कौशल, गंभीर सिंह नरवरिया, इंजी. अमृतलाल टैगोर, एमपी सिंह, भीमसेन पहाडिया, मनीराम धाकड, सुरेन्द्र शाक्य, विजय सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर