भाजपा नगर मण्डल मुरैना ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
मुरैना। भाजपा नगर मण्डल मुरैना द्वारा हस्ताक्षर अभियान हनुमान चौहारा पर चलाया गया। जिसमें सुबह 10 बजे से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन के हस्ताक्षर अभियान में जुडऩे व हस्ताक्षर करने की अपील की।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नगर मण्डल के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान आज हनुमान चौराहे पर चलाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी मौजूद थे। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम जन से अपील कि नगरी निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से पार्षदों के द्वारा न कराते हुए सीधे जनता द्वारा कराने को लेकर महा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी, वरश्ठि नेता महेश मिश्रा, राकेश खटीक, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा, महामंत्री रामवीर कंशाना, महामंत्री नरेश कारखुर, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द भदौरिया, गौवर्धन पटेल, राजू वर्मा पार्शद, अमित उपाध्याय, टिंकू डण्डौतिया, राहुल पचौरी, श्रजल डण्डौतिया, मोहन डण्डौतिया, विवेक मिश्रा, यदुप्रताप सिंह तोमर, कल्लू भदौरिया, नगर उपाध्यक्ष दिलीप डण्डौतिया, प्रभारकर मिश्रा, दीवान गौड, भाजपा नगर मण्डल प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास, राघवेन्द्र उपाध्याय, अरूण परमार, सोनेराम प्रजापति, रविकांत रजक आदि लोगों द्वारा हनुमान चौराहे पर बैठकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए कहां कि नगरी निकाय चुनाव सीधे न कराते हुए दलगत आधार पर कराएं मेयर एवं अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा ना कराते हुए सीधे जनता द्वारा कराए जाएं इसको लेकर आमजन में काफी आक्रोश है लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए कहा के इस चुनाव प्रक्रिया से आम गरीब कभी पार्षद नहीं बन सकता कभी कोई चुनाव नहीं लड़ सकता किस प्रक्रिया से बाहुबली और पैसे वाले पद आसीन होंगे इसलिए हम हस्ताक्षर अभियान चलाकर महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि नगरी निकाय चुनाव पूर्व की भांति कराए जाएं।