भाजपा नगर मंडल मुरैना की संकल्प यात्रा वार्ड 16 में पहुंची


भाजपा नगर मंडल मुरैना की संकल्प यात्रा वार्ड 16 में पहुंची






मुरैना। भाजपा नगर मण्डल मुरैना के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास ने प्रेस विज्ञत्ति जारी कर बताया कि गांधी संकल्प यात्रा रविवार को वार्ड क्र. 16 में पहुंची। जिसका नेतृत्व नगर निगम के सभापति अनिल गोयल अल्ली द्वारा किया गया। रामजानकी मंदिर परिसर स्थित सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर एक साथ वार्ड 16जन-जागरूकता अभियान चलाया। दुकानदार भाईयों व वार्ड निवासियों से अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने एवं पाॅलीथिन मुक्त करने का संदेश दिया सभी नेताओं ने दुकानदार भाईयों से विनम्रता पूर्वक निवेदक किया कि वे अपने दुकान के पास कचड़ा न फैके, साफ-सफाई रखें, डस्टविन में ही कचरा डाले, और प्लास्टिक बोतल, पाॅलीथिन का उपयोग न करें, शहर को पाॅलीथिन मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। गंाधी संकल्प यात्रा वार्ड के गांधी हाॅस्पीटल रोड, एम.एस. रोड, शिक्षा नगर, सेन्ट्रल वेयर हाउस रोड, तवरघारी ब्लाॅक नं. 3, सीताराम पतिराम धर्मशाला रोड, जीवाजी गंज होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची जिसमें शामिल वरिष्ठ नेता व महापौर अशोक अर्गल, गांधी संकल्प यात्रा के मुरैना प्रभारी व जिलाउपाध्यक्ष डा. योगेशपाल गुप्ता, नगर निगम सभापति अनिल गोयल अल्ली, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश खटीक, भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष मयंक शर्मा, वरिष्ठ नेता राम प्रकाश राजौरिया, मुकेश जाटव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा नगर मण्डल के महामंत्री रामवीर कंषाना, रामकुमार गुप्ता, सोनेराम प्रजापति, धीरज शर्मा सोनू, राहुल पचैरी, मोहन डण्डौतिया, भूरा सिकरवार, अमर सिंह बैसला, गजेन्द्र मावई, दीवान गौड़, उपेन्द्र चंदेल, टिंकू डण्डौतिया, आशीष डण्डौतिया सहित आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
आज वार्ड न. 14 में पहुंचेगी।
सोमवार को सुबह भाजपा के सभी कार्यकर्ता 9 बजे गल्ला मंडी गेट न.2 बालाजी पैलेस से के पास वार्ड 14 पर एकत्रित होंगे।  गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन भाजपा नगर मुरैना द्वारा किया जा रहा है जिसके वार्ड क्र. 14  के प्रभारी कंपोटर राठौर पार्षद के निर्देशन में किया जा रहा है, यात्रा में प्रमुख रूप से  अशोक अर्गल (महापौर न.नि मुरैना), राकेश रुस्तम सिंह (सदस्य, जिला पंचायत मुरैना), प्रेमकान्त शर्मा अध्यक्ष नगर मण्डल मुरैना, योगेश पाल गुप्ता उपाध्यक्ष भाजपा मुरैना उपस्थित रहेंगे। मुरैना नगर में निवासरत सभी भाजपाई कार्यक्रम में गल्ला मंडी गेट न. 2 पर उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रगट करे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर