भाजपा नगर मण्डल मुरैना ने चलाया पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हस्ताक्षर अभियान



मुरैना। भाजपा नगर मण्डल मुरैना द्वारा हस्ताक्षर अभियान  पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पीकेएस तोमर चौराहा पर चलाया गया। जहां सुबह 9 बजे से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता से हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कराये। 
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नगर मण्डल के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास ने बताया कि  मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान  आज पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पीकेएस तोमर चौराहा पर चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के दौरान आज जनता से अपील कि नगरी निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से पार्षदों के द्वारा न कराते हुए सीधे जनता द्वारा कराने को लेकर 18, 19 और आज 20 अक्टूबर को तीसरे दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, महापौर अशोक अर्गल, दादा गजराज ंिसह सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी,  जिलाउपाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा, कमलेश कुशवाह, संजय शर्मा, महामंत्री रामवीर कंषाना, अतर सिंह गुर्जर, राजू सिकरवार, दिनेश शर्मा, राकेश खटीक, गजेन्द्र परमार, पानसिंह बघेल, दीवान गौड़, मनोज शर्मा, टिंकू डण्डौतिया, कोकसिंह भदौरिया, दिलीप डण्डौतिया, शैलेन्द्र श्रीवास, श्रीमती विट्टी खटीक, मोहन डण्डौतिया, मोनू स्वामी, राहुल पचौरी आदि लोगों द्वारा हनुमान चौराहे पर बैठकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर  सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए कहां कि नगरी निकाय चुनाव सीधे न कराते हुए दलगत आधार पर कराएं मेयर एवं अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा ना कराते हुए सीधे जनता द्वारा कराए जाएं इसको लेकर आमजन में काफी आक्रोश है लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए कहा के इस  चुनाव प्रक्रिया से आम गरीब कभी पार्षद नहीं बन सकता कभी कोई चुनाव नहीं लड़ सकता किस प्रक्रिया से बाहुबली और पैसे वाले पद आसीन होंगे इसलिए हम हस्ताक्षर अभियान चलाकर महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि नगरी निकाय चुनाव पूर्व की भांति कराए जाएं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर