भारत को विश्व गुरु बनाने में सर्व वर्गों का योगदान, अभियान का समापन


मुरैना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के जीवाजी गंज स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र मुरैना के द्वारा चलाया जा रहा अभियान भारत को विश्व गुरु बनाने में सर्व वर्गों का योगदान का समापन हो गया।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रभारी रेखाबेन ने बताया कि  4 दिनों में 108 कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 55 कार्यक्रम मुरैना में तथा 40 कार्यक्रम सबलगढ़ उप सेवा केंद्र के द्वारा आयोजित किए गए तथा   13 कार्यक्रम शिवपुर सेवा केंद्र इस प्रकार कुल 108 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान तथा फरीदाबाद, हरियाणा, पानीपत, पंजाब, उत्तरप्रदेश से आए ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों की विशेषज्ञ टीम द्वारा मुरैना सबलगढ़ तथा शिवपुर के सभी सरकारी कार्यालयों निजी कार्यालयों संस्था संगठन एसोसिएशन में कार्य स्थल पर जाकर मेडिटेशन कराया गया तथा उपलब्ध स्टाफ कर्मचारियों अधिकारियों को ज्ञान चर्चा के माध्यम से अध्यात्मिक ज्ञान का उद्बोधन दिया। समापन कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी राजयोग केंद्र मुरैना के सभागार में स्थानीय ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों द्वारा स्वागत सलमान का कार्यक्रम रखा गया समापन कार्य को संबोधित करते हुए प्रभारी रेखा बहन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वर्तमान समय की आवश्यकता हो गए हैं सभी जगह से इस अभियान को प्रोत्साहन मिला एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह अभियान एक शुरुआत हैं लेकिन सभी वर्गों तक पहुंचने तथा उनका सहयोग लेने के लिए तथा परमात्मा के इस कार्य को आमजन तक तथा हर आत्मा के कल्याण के लिए सतत रूप से किया जाता रहेगा।
स्कूलों में पहुंचकर किये कार्यक्रम
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जौरा शहर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। ब्रह्मकुमार पूनम बहन ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर में अनेक स्थानों पर रखे गये। अलग-अलग विषयों पर जाकर क्लासेज कराई गईं । जिसमें तनाव मुक्त जीवन खुशनुमा जीवन, सकारात्मक जीवन आदि विषयों पर अनेक स्थानों पर यह कार्यक्रम रखे गये। यह कार्यक्रम जैन हाईस्कूल, गल्स स्कूल, पुलिस स्टेशन, नगर परिषद  सब जेल, मई हायर सेकेण्ड्री स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी हाईस्कूल, मई गांव, गायत्री स्कूल, संस्कार वेली पब्लिक स्कूल, गल्र्स हॉस्टल रामनगर में कार्यक्रम आयेाजित हुए । इनमें संजय भाई माण्टआबू, संजय भाई, रूचिका बहन ने अलग अलग स्थानों पर जाकर मोटीवेशन स्पीच दी। साथ ही ब्रह्मकुमारी ऋतिका बहन सौरव गोयल, चन्द्रशेखर गोयल, मुकेश अग्रवाल, पुष्पा बहन, विजय बहन ने अपनी अथक सेवाएं दीं। 
 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर