बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेज
बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हुये को रात्रि में गस्तीदल द्वारा चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी''
मुरैना। महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्युत बिल की बकाया राशि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेजी से जारी है। बिजली कम्पनी द्वारा अपने गठित 8 दल के साथ बकाया राशि के उपभोक्ताओं के परिसरों पर पहुंच कर कनेक्शन काटे गये साथ में 13 नं. सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये गये है। कनेक्शन काटे गये क्षेत्रों में गांधी कॉलोनी, एम.एस.रोड और दत्तपुरा के क्षेत्र में कुल 139 नं. कनेक्शन कुल बकाया राशि 27.36 लाख मौके पर 11.26 लाख वसूल की गई। इसी प्रकार मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र श्री गिरीश कुमार भरदया के मार्गदर्शन में बिजली कम्पनी द्वारा १० नं. विशेष निगरानी दल गठित किये है, साथ में 31 नं. सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये गये है। जो दिन एवं रात में जांच कर रहे है कि कटा हुआ कनेक्शन फिर जोड तो नहीं लिया है। इस प्रकार मुरैना प्रथम संभाग के कुल 183 कनेक्शन, मुरैना द्वितीय संभाग में 86 कनेक्शन, अम्बाह संभाग के कुल 108 कनेक्शन और सबलगढ संभाग के कुल 123 कनेक्शन पर 79.50 लाख रूपये होने पर काटे और मौके पर 32.36 लाख रूपये वसूल किये गये।