बिजली वितरण कंपनी ने बकाया राशि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने कार्रवाही तेज
मुरैना। बिजली वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक आर एस भदौरिया ने बताया बकाया दार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में आठ चेकिंग दलों का गठन किया गया है इनमें तेरह सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे है। उनमें पंचायती धर्मशाला क्षेत्र में भरोसी लाल 90137 रुपए की बकाया राशि, अली हुसैन पर40000 रुपए, मुरारी लाल वर्मा86266 रुपए, प्रीति उपाध्याय48614 रुपए, कन्हैया लाल30000 रुपए, एमएस रोड , बेरियल चौराहा क्षेत्र में भी बकाया दार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं 126 कनेक्शन काटकर21.34लाख रुपए की वसूली की गई है वही मुरैना जिले के कैलारस में भी पहाडग़ढ़ रोड, पुरानी सब्जी सब्जी मंडी रोड, डूंगरपुर रोड, आतरी क्षेत्र में 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए इन पर कुल बकाया राशि475650 रुपए थी वसूली अभियान में217545 रुपए की मौके पर वसूली की गई है कैलारस में विद्युत वितरण कंपनी ने तीन टीमों का गठन किया था इससे बकाया दार उपभोक्ता में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेज
बकाया राशि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हुये को रात्रि में गस्तीदल द्वारा चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी
मुरैना। महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में बिजली के बकाया राशि के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेजी से जारी है। बिजली कम्पनी द्वारा अपने गठित 8 दल के साथ बकाया राशि के उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर कनेक्शन काटे गये। आठों दलों द्वारा 15 लोगों पर दस लाख 63 हजार 792 रूपये की विद्युत राशि वसूल की गई है। वसूली के समय साथ में 13 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये गये है।