बिजली वितरण कंपनी ने बकाया राशि उपभोक्ताओं पर कसा शिकंजा


मुरैना।  बिजली वितरण कंपनी मुरैना के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करते  ही  अपने अधीनस्थों को मुरैना शहर के बकाया राशि के 136 कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के सख्त निर्देश दिए हैं  उसका पालन करते हुए बिजली वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक आर एस भदौरिया ने रात्रि में भी गश्ती दल तैनात कर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की शहर के मुडयि़ा खेड़ा, अंबा रोड,  नंदे पुरा रोड, सुभाष नगर, एमएस रोड, गल्ला मंडी, गणेशपुरा, जौरा रोड, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आदि क्षेत्रों में 24.56 लाख रुपए की उपभोक्ताओं पर बकाया राशि है मौके पर चेकिंग दल के द्वारा 8.18 लाख की बकाया राशि वसूली गई है बिजली वितरण कंपनी ने बकाया राशि धारी उपभोक्ताओं के यहांआठ दल गठित कर बकाया राशि के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए इन दलों में तेरह सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए।  वहीं बिजली वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक आर एस भदौरिया ने बताया बकाया दार उपभोक्ता यदि दीपावली से पहले बकाया राशि नहीं जमा करते तो वह दीपावली पर बिजली नहीं जला पाएंगे।  वहीं महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले भर में बकाया राशि के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा शक्ति से बकाया राशि की वसूली कराई जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर