चम्बल डिवीजन अध्यक्ष व सचिव की मेहनत का यह फल है: सिंधिया
सीडीसीए के नवनिर्मित क्रिकेट मैदान का सिंधिया ने किया उद्घाटन
बसैया माँ न्यूज द्य संवाददाता/मुरैना। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मुरैना के ग्राम करूआ में चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्मित भव्य क्रिकेट ग्राउण्ड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष एवं रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता, चम्बल डिवीजन एसोसिएशन सचिव तस्लीम खान, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना, चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, चम्बल रेन्ज डीआईजी अशोक गोयल, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव सहित जिले के अन्य विधायकगण एवं कॉग्रेंस जिला अध्यक्ष राकेश मावई व अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। इस अवसर पर नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन करते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस स्टेडियम की मांग बहुत लम्बे समय से चली आ रही थी, जिसे आज पूरा किया गया है। यह क्रिकेट मैदान चम्बल डिवीजन अध्यक्ष प्रशांत मेहता व सचिव तस्लीम खान के प्रयासों का परिणाम है। इस मैदान के बनने से चम्बल की अनेकों प्रतिभाऐं मप्र क्रिकेट एसोसियेशन का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के संचालन होने से मुरैना के बच्चे मुरैना ग्वालियर डिवीजन में ही नहीं बल्कि प्रदेश में खेलकर चम्बल का नाम रोशन करेंगे। गांव एवं शहर क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिये प्रतियोगितायें होनी चाहिये, जिससे क्षेत्र में छिपी नई प्रतिभाओं को उच्चस्तरीय क्रिकेट खेलने का अवसर प्राप्त हो सके। श्री सिंधिया ने कहा कि पंचायत स्तर, वार्ड स्तर पर क्रिकेट मैच होना चाहिये। प्रशासन इन खेलों में सहयोग प्रदान करें। ताकि लोग नई ऊंचाईयों के साथ खेलों में भाग लें सके। कार्यक्रम का आरंभ क्रिकेट मैदान का फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुये रिटायर्ड आईएएस एवं चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि 2012 में चम्बल डिवीजन का प्रस्ताव बनाकर एमपीसीए को सौंपा गया। जहां पर श्री सिंधिया के सहयोग से इस अंचल को डिवीजन मिला और 5 वर्ष की मेहनत के उपरांत एक भव्य क्रिकेट मैदान की स्वीकृति मिली। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में मुरैना में कलेक्टर भी रह चुका हॅूं, उस समय नम्बर 1 के ग्राउण्ड में तस्लीम ने जो क्रिकेट खेलते समय जो छक्का लगाया था वह मैं आज तक नहीं भूला और तब से ही क्रिकेट के प्रति तस्लीम का समर्पण और त्याग सराहनीय रहा है और आज उसी का प्रतिफल है कि मुरैना को एक भव्य क्रिकेट मैदान इस अंचल की प्रतिभाओं के लिये मिला है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन अपने भावुक लहजे से चंबल डिवीजन सचिव तस्लीम खान ने करते हुये कहा कि मेरे पास वह शब्द नहीं है जिसे मैं वयां कर सकूं। इस अवसर पर मैं इतना ही कहॅूंगा, जो चाहा था वह सिंधिया जी व चम्बल डिवीजन अध्यक्ष प्रशांत मेहता की बदोलत हमें प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर चम्बल डिवीजन अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने घोषणा करते हुये कहा कि इस भव्य मैदान में जल्द ही एमपीसीए की संपूूर्ण प्रतियोगिता इस मैदान पर होगी। उद्घाटन के अवसर पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अखिल भारतीय कवि प्रहलाद भक्त ने श्री सिंधिया को अभिनंदन गीत भेंट किया। कार्यक्रम का भव्य संचालन अमित जैन व श्रीमती शिल्पी जैन ने किया।
-मैदान की पिच पर सिंधिया ने दिखाये जौहर
क्रिकेट से वेहद प्रेम रखने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चम्बल डिवीजन क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट के बारे में अपनी जुवां से ही नहीं बल्ले से भी जौहर दिखाये। कार्यक्रम के उपरांत वे वहां से सीधे क्रिकेट मैदान पर बनी टर्फ पिच पर पहुंचे सर्व प्रथम उन्होंने पिच का पूजन किया तत्पश्चात हाथों में ग्लव्स पहनते हुये जमकर बल्लेबाजी की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि एवं खिलाडिय़ों ने उन्हें बोलिंग की। जिनकी बॉल पर श्री सिंधिया ने कड़ा प्रहार कर अपनी क्रिकेट क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
-स्कूली बच्चों ने किया अभिवादन
नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल, विक्टर कॉन्वेन्ट स्कूल एवं नीलवल्र्ड स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथि श्री सिंधिया का मंच पर अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संगीत की धुने भी लगातार बजाईं।