दहेज के लिये महिला की मारपीट

दहेज के लिये महिला की मारपीट
बसैया माँ न्यूज द्य संवाददाता/मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी का पुरा में एक महिला को दहेज के लिये उसके पति सहित सास ने प्रताडि़त करते हुये मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीतू पुत्री सिकन्दर खॉ 25 वर्ष निवासी पचौरी का पुरा की दहेज के लिये उसके पति इकबाल एवं सास मुन्नीबाई निवासी सदर ने प्रताडि़त करते हुये मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडित ने अपने पिता को सूचना करने पर पिता के साथ थाने पहुंची तथा आरोपी पति एवं सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। किया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर