दीपक, करवे खरीद बच्चों को करें प्रोत्साहित : शिवहरे



मुरैना। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य जज श्री राकेश शिवहरे ने  बताया कि शास. बाल सुधार गृह में निवासरत किशोरगणो ने प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पा, सिद्दार्थ तिवारी की सकारात्मक प्रेरणा व मार्गदर्शन से ब'चों ने लगन व मेहनत से अपने हाथों से कलरफुल दीपक एवं करवो में मनभावन रंग भरकर तैयार किए है। श्री शिवहरे ने अपील की है कि हम और आप सब उन्हें स्वे'छानुसार क्रय कर बालकों को प्रोत्साहित करें । इनके बिक्रय से प्राप्त राशि ब'चे के पुनर्वास सम्बन्धी क्रियाकलापो में उपयोजित की जावेगी। इससे पूर्व जज साहिवा श्रीमती तिवारी, सदस्यगण डॉ श्रीमती गुप्ता एवं अधीक्षक श्री नामदेब ने भी बं'चो के बीच अपने जन्मदिन मनाये थे, तथा किशोरगणो ने विगत माह फंगामा फेस्ट सफल आयोजन में ब$ढच$ढकर हिस्सा लेकर मुरैना गृह को ज्यूडीसीयल, शासन-प्रशासन एवं प्रदेश में चर्चा का केंद्र बना दिया था। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर