डीपीसी स्कूलों का औचक निरीक्षण
मुरैना। जिला समन्वयक (डीपीसी) बीएस इन्दौलिया ने गत शनिवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें शा.प्रा.विद्यालय वमनपुरा, शा.प्रा.विद्यालय कीरतपुरा और शा. प्रा. विद्यालय निटहरा का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के विरूद्घ नाराजगी व्यक्त की है और संबधित शिक्षकों के विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।