डीपीसी स्कूलों का औचक निरीक्षण


मुरैना। जिला समन्वयक (डीपीसी) बीएस इन्दौलिया ने गत शनिवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें शा.प्रा.विद्यालय वमनपुरा, शा.प्रा.विद्यालय कीरतपुरा और शा. प्रा. विद्यालय निटहरा का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के विरूद्घ नाराजगी व्यक्त की है और संबधित शिक्षकों के विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर