धनतेरस पर उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीददारी

छोटे-छोटे आइटम खरीदकर लोगों ने किया सगुन




मुरैना। दीपावली के दो दिन पहले शुक्रवार को धनतेरस के चलते बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। गांव व शहर से लोग खरीददारी करने बाजार में पहुंचे तो वहीं दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें सजाकर सुबह से ही बैठ गये। सुबह 9 बजे से ही बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई और लोग धनतेरस के अवसर पर वर्तनों की खरीददारी करने पहुंचे। तो वहीं महिलाओं व बच्चों की भीड़ कपड़े की दुकान व घर को सजाने के लिये गुलदस्ते व रंग-बिरंगी रंगोली सजाने के लिये रंग व तरह-तरह के आइटम खरीदते नजर आये। हालांकि इस बार महंगाई के चलते लोग ज्यादा खरीददारी नहीं कर रहे, परंतु सगुन के लिये छोटे-छोटे आइटम खरीद रहे थे।
दीपोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार धनतेरस से शुरू हो गया है। व्यापारियों ने दीपोत्सव की अगवानी के लिए अपनी-अपनी दुकानों को सजाकर तैयार किया और ग्राहकों के लिये नये-नये बर्तन, नये-नये इलेक्ट्रोनिक सामान सजाकर रखे। धनतेरस के अवसर पर शहर के मुख्य बाजारों हनुमान चौराहा, लोहिया बाजार, सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, शंकर बाजार, झण्डा चौक, पसारी बाजार, स्टेशन रोड पर काफी तादाद में भीड़ देखी गई। सुबह से ही बर्तनों की दुकानों, सर्राफे बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गई। हिन्दू मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन हर व्यक्ति कुछ न कुछ जरूर खरीदता है जिसके कारण सोमवार को दिन भर बर्तन व्यापारियों के यहां काफी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। हजारों लोग अपने बजट के अनुसार इन बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे। धनतेरस पर कई लोग सोना-चांदी तो कोई बर्तन तो कोई कपड़े, तो कोई वाहन तो कोई प्रोपर्टी, इलेक्ट्रोनिक उपकरण खरीदते नजर आये। धनतेरस को भगवान धन्वतंरि की विशेष पूजा की जाती है। पौराणिक कथानुसार देवताओं व दैत्यों ने जब समुद्र मंथन किया तो उसमें कई रत्न निकले। समुद्र मंथन के पश्चात भगवान धन्वतंरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। उसी दिन कार्तिक मास के कृष्णा पक्ष की त्रयोदशी भी थी। इसलिए तब से इस तिथि को भगवान धन्वतंरि का प्रकोत्सव मनाया जाने का चलन प्रारंभ हुआ। पुराणों मेें धन्वतंरि को भगवान विष्णु का अंशावतार माना गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर