हॉकी का एस्ट्रोटर्प बनाने के लिये 6 करोड 40 लाख रूपये की सौगात देंगे




विधायक श्री कंषाना, चंबल कमिश्नर श्रीमती तिवारी कलेक्टर श्रीमती दास ने की महिला जिम की शुरूआत
मुरैना । क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज कंषाना ने कहा कि लडकियों के लिये स्थापित की गई जिम की तरह चंबल कॉलोनी के सिंचाई पार्क के एक कोने में लडकों के लिये भी जिम स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुरैना शहर में खेल के विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम हाल ही में हॉकी एस्ट्रोटर्प बनाने के लिये ६ करोड ४० लाख रूपये की सौगात यहां के खिलाडियों को देंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कुश्ती के गददे भी लगवाये जायेंगे। खेलों के विस्तार की दृष्टि से स्टेडियम में भी सभी व्यवस्थायें बनाई जायेंगी। विधायक श्री कंषाना गुरूवार को चम्बल कॉलोनी पार्क में लडकियों के लिये स्थापित की गई जिम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर बोल रहे थे। इस अवसर पर चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशान्त कुशवाह, जे.सी.आई की डॉ. नीरज गुप्ता, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष सुश्री निधी गुप्ता, वार्ड पार्षद श्रीमती मुन्नी सिकरवार, चिकित्सक श्रीमती रितु राठी, सुश्री सविता सहित स्कूल कॉलेज की खिलाडी छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
विधायक श्री कंषाना ने कहा कि पिछले दिनोंं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करूुआ गांव में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस स्टेडियम में रंजीत ट्रॉफी खेलों के साथ-साथ २०-२० ऑवर का क्रिकेट मैच भी जरूर करायेंगे। उन्होनें कहा कि हम शिक्षा के साथ-साथ खेलों के परिदृश्य को बदलना चाहते है। उन्होनें आमजन और अधिकारियों से कहा कि जिले में समुचित विकास के लिये वे सुझाव दें, इसके लिये हम परिचर्चायें भी करवायेेंगे। जो भी आप लोगों के रचनात्मक सुझाव आयेगें। उनका हर संभव क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होनेेें कहा कि मुरैना नेशनल हाईवे के साथ रेल्वे ट्रेक और बस परिवहन व्यवस्थाओं से जुडा है। यहां विकास की अपार संभावनायें। जिसें हम सभी को मिलकर करना है। उन्होनें दीपावली के बाद पार्कों का सफाई अभियान चलाने, चम्बल कॉलोनी में सघन वृक्षारोपण, हरी घास बुजुर्गो के लिये सर्व सुविधा युक्त पार्क बनाने पर जोर दिया। 
 चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि महिलाओं के लिये सुरक्षित स्थान पर जिम लगवाने की सोच मैं हूं कबाडी सफाई अभियान के दौरान आई थी। इसके लिये मैनें स्वयं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री थाऊसेन से बात करके जिम की मांग की। मेरी मांग पर संचालक ने तत्काल जिम की स्वीकृति दे दी और आज जिम सभी के लिये स्थापित कर विधायक के आतिथ्य में शुभारंभ हो रहा है। उन्होनें मौके पर कहा कि जिम की सुरक्षा एवं देखरेख के लिये टीम गठित की जा रही है। लेकिन असली देखभाल स्वयं जिम उपयोग करने वाली लडकियों को करनी पडेगी। उन्होनें कहा कि ल$डकों के लिये इसी पार्क के एक कोने में जिम लगवाने के प्रयास शुरू कर दिये है। वे हतास न हों। उन्होनें कहा कि शारीरिक स्वस्थ्यता के लिये जिम जरूरी है। भूटान में जगह-जगह जिम लगीं हुई है। महानगरों में ल$डकों एवं लडकियों के लिये अलग-अलग सुरक्षित स्थानों पर जिम लगी है। अब यह सुविधा मुरैना की लडकियों के लिये उपलब्ध हो गई है। लडकियां भरपूर इसका उपयोग करें। कमिश्नर ने लडकियों को सलाह दी कि वे प्रारंभ में जिम का उपयोग २ या ३ मिनिट तक ही करेें। धीरे-धीरे इसे बढाकर ५ मिनिट तक किया जायेगा। इससे ज्यादा समय जिम मशीनों पर नहीं दिया जाये। उन्होनें कहा कि जिम का उपयोग कैसे करें, इसके लिये एक बैनर लगाया जा रहा है। 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि ओपन जिम स्थापित करने का अभिनव प्रयास चम्बल कमिश्नर मेडम को जाता है। यह लडकियों को शारीरिक विकास के लिये अद्भुत पहल है। उन्होंने कहा कि भोपाल, इन्दौर शहरों में ओपन जिम लगीं हुई है। यहां भी स्टेडियम में लडकों के लिये यह सुविधा स्थापित है। लेकिन स्पेस एवं सुरक्षित ऐरिया नहीं होनेे से लडकियों की जिम स्थापित नहीं हो पा रही थी। जिसकी पहल कमिश्नर मेडम ने की और आज जिम स्थापित करके हम सभी अभिभूत है। उन्होनें उपस्थित लडकियों से कहा कि जिम को अच्छी तरह सुरक्षित सहेज कर रखें। जिम मशीन का किसी भी स्तर पर हृास न हो, जिम का उपयोग कैसे करना है। उसका क्या समय रहेगा यह आप सभी को एक दिवस में निर्धारित करके बता दिया जावेगा। उन्होनें कहा कि नगर निगम कमिश्नर को चम्बल पार्क को और अधिक विकसित करने पर जोर दिया। नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता ने कहा कि कमिश्नर मेडम के सहयोग से ही जिम स्थापित हो सकी है। यह लडकियों के लिये विशेष उपलब्धी है। जो आज उन्हें दीपावली के तोहफे के रूप से समर्पित की जा रही है। अब लडकियां अपनी सहत बनायें। महिला कॉग्रेस अध्यक्ष श्रीमती निधी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के शारीरिक विकास के लिये कमिश्नर मेडम ही आगे आई, जो धन्यवाद की पात्र है। मैं स्वयं पतंजली से जुडी हुई हूं। महिलाओं को जिम और योगा की अत्यन्त आवश्यकता है, जो आज पूरी हो रही है। पार्षद श्रीमती मुन्नी सिकरवार ने कहा कि महिलाओं के लिये यह बहुत अच्छा काम हुआ है। मैं इसके लिये कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु राठी, लाइन्स क्लब की पदाधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता और समाजसेवी सुश्री सविता गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर