इंडियास बीट डांसर ऑडिशन में सेकंड राउंड के लिए चयनित हुए 16 डांसर
अम्बाह/मुरैना। जय मां शक्ति प्रोडक्शन हाउस के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जा रहे इंडियास बीट डांसर ऑडिशन के अंतर्गत अंबाह पोरसा दिमनी अंचल से सेकंड राउंड के लिए 16 डांसर का चयन किया गया है। ऑडिशन से पूर्व दीप प्रज्वलन करके प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर तनुज शर्मा, कोरियोग्राफर डांस गुरू राहुल शर्मा, सोनाली वर्मा, प्रकाश सोनी, मंच डायरेक्टर मनोज, डॉ सुधीर आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
अंबाह ब्राइट कैरियर एकेडमी में आयोजित हुए ऑडिशन के लिए सुबह से ही डांसर और उनके प्रशंसकों का तांता लग गया था। इस अवसर पर ऑडिशन डायरेक्टर तनूज शर्मा ने डांसर को डांस टिप और ऑडिशन की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार देश के छोटे-छोटे शहरों से डांसर राष्ट्रीय मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है । ब्राइट कैरियर एकेडमी और सुधीर आचार्य ने यह अवसर मुहैया कराया है। फाइनल राउंड में पहुंचे 37 प्रतिभागी में से 16 पहुंचे सेकिण्ड राउंड में; दिनभर हुए ऑडिशन राउंड के बाद फाइनल के लिए 37 बच्चों के बीच जोरदार कंपटीशन हुआ जिसमें से मात्र 16 प्रतिभागी सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई कर सके हैं। इस अवसर पर लाइट डायरेक्टर फोटोग्राफी डायरेक्टर फाइनल स्कोर टाइमर म्यूजिशियन के रूप में डीएपी कमल, कपिल आकाश कमल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।