जारह गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक सौंपा ज्ञापन
मुरैना। जारह गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गत गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक के समक्ष बयान करते हुए दबंगों से बचाने की गुार लगाई।
जारह गांव के लोग आज पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याएंसुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया । ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफिया व बदमाश उनकी दुकानों में लूटपाट कर आये दिन मारपीट करते हैं पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में पुलिस चौकी की स्थापना की जाए साथ ही अवैध रेत के कारोबार पर रोक लगाई जाए। ग्रामीणों ने सुरक्षा हेतु शस्त्र लायसेंस की भी मांग की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।