जनसुनवाई में 202 आवेदनों को अपर कलेक्टर ने सुना
मुरैना। जनसुनवाई जरूरतमंद लोगों के लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 से 01 बजे तक की जाती है जिसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास के निर्देशन में 22 अक्टूबर को जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा द्वारा की गई। जिसमें करीबन 202 आवेदनों पत्रों को सुना। अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। निराकरण योग्य न होने वाले आवेदनों को समय-सीमा के तहत निराकरण हेतु विभागों को ऑनलाइन भेजे गये। जनसुनवाई में एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, डिप्टी कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित थे।