जपं बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे गए
अम्बाह। जनपद पंचायत अंबाह के सभागार में सोमवार शाम को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद अध्यक्ष रामसिंह तोमर सहित सीईओ सौरव कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक का प्रमुख एजेंडा जनपद के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तृतीय चरण में कार्य कराना था। इस बैठक में सभी सदस्यों से चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को भेजा गया। जिसमें आवश्यकता वाले स्थान पर सड़क बनवाने की बात कही गई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को राहत प्राप्त होगी।
जनपद अध्यक्ष राम सिंह तोमर के अनुसार मुरैना पोरसा रोड जग्गापुरा एलएच 552 से सिहोनिया बाया तुतवास सिकरोडी बाबरी पुरा ककनमठ कुल लंबाई 20 किलोमीटर, खाडियाहार से गोपी तक कुल लंबाई 6 किलोमीटर एमएसरोड एनएच 552 से तुतवास रोड बाया कमतरी विरेरुआ हुआ कुल लंबाई 12 किलोमीटर अम्बाह आरोली रोड कुल लंबाई 15 किलोमीटर अम्बाह पिनाहट रोड से किसरोली वाया लक्ष्मण पुरा कच्चा पुरा कुल लंबाई 12 किलोमीटर मुरैना पोरसा रोड से जौहा कुल लंबाई 6 किलोमीटर एमएम रोड से किर्रायच वाया तरेनी कुकथरी धनसुला लम्बाई 14 किलोमीटर वित्त का पुरा से विरेरुआ रोड वाया मुलू का पुरा 7 किलोमीटर पोरसा रोड से घेर वाया भकरोली कचनोधा एसाह कुथियाना बीलपुर लंबाई 14 किलोमीटर पोरसा से खरगपुरा वाया किरायच अरुसी लंबाई 17 किलोमीटर वित्ता का पुरा से विरेरुआ रोड तथा मलूका पूरा लंबाई 7 किलोमीटर अम्बाह रोड़ी रोड से रिठोना लंबाई 5 किलोमीटर किसरोली रोड से पीपरी पुरा रोड लंबाई 11 किलोमीटर थरा से सारसी वाया नावली नखती अमर पुरा लंबाई 6 किलोमीटर मुरैना पोरसा रोड से सांगौली रोड लंबाई 17 किलोमीटर के निर्माण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। जनपद अध्यक्ष श्री तोमर ने बताया कि अतिशीघ्र ही यह प्रस्ताव स्वीकृत होंगे और इन पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। जिससे हजारो ग्रामीणों लाभान्वित होंगे।
बाजार में ग्राहकों भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरे खिले
मुरैना। धनतेरस के पूर्व पुष्य नक्षत्र के संयोग पर बाजार में खरीददारों की भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे है। लोग सोना-चांदी, वाहन, कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक आयटम सहित मकान,जमीन का सौदा करते दिखें। पुष्य नक्षत्र संयोग के चलते बड़ी संख्या में शहर के बाजार खरीददारों की भीड़ से खचा खच भरे नजर आए। ज्योतिषियों ने इस बार धनतेरस के पूर्व पुष्य नक्षत्र के संयोग को प्रॉपटी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक आयटम और सोना-चांदी खरीददारों के लिएशुभ बताया है। भविष्य वक्ताओं की इस भविष्यवाणी के बाद से लोगों में धनतेरस के पहल खरीदारी करने की होड़ सी लग गई है। सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की खरीददारी के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक ग्रहकों की भीड़ उमड़ी रही।
इलेक्ट्रोनिक आयटम, वाहन विक्रेता व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक आफरों की झड़ी लगा दी है ताकि वह अपने कारोबार के जरिए अपनी किस्मत भी चमका सकें। वहीं जागरूक ग्राहक भी ऑफरों की पूरी जानकारी लेकर खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक आयटमों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल और मोटर व्हीकल सेक्टर में बाइक्स की लेटेस्ट रेंज की डिमांड बढ़ रही है। वाहन विक्रेताओं के शोरूमों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। व्यापारियों के मानना है कि धनतेरस के पूर्व करोड़ों रूपए का कारोबार हो सकता है। दीपावली त्यौहार के चलते जगह-जगह बाजारों में ट्रेफिक जाम हो रहा है।