जौरा में पेट्रोल पम्प कर्मचारियों पर गोली चलाकर 6 लाख लूटे

तीन बदमाशों ने की लूट एसपी पहुंचे जौरा

जौरा। पेट्रोल पंप से रकम लेकर घर मालिक को देने जा रहे कर्मचारियों को तीन बदमाशों ने कट्टे से गोली चलाकर लूट लिया। लुटेरे कर्मचारियों से 6 लाख रूपये ले गए।
शनिवार की शाम 6 बजे के लगभग मनीष पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी गिर्राज शाक्य निवासी संजय नगर जौरा व हरिओम यादव उर्फ बंटी निवासी जाफराबाद, पेट्रोल पंप से लगभग 6 लाख रूपये लेकर अस्पताल रोड स्थित पेट्रोल पंप मालिक मनीष वैश्य के घर बाइक से जा रहे थे कि डा. शर्मा वाली गली सब्जी मंडी रोड, देवी मंदिर के पास से अज्ञात बदमाशों ने गिर्राज की बाइक को रोककर उस पर कट्टे से सीधा फायर किया। फायर करने के बाद बदमाशों ने गिर्राज के चांटा मारकर बाइक पर बैठे बंटी उर्फ हरिओम यादव से 6 लाख रूपये से भरे बेग को लेकर थोडी दूरी पर खडे अपने तीसरे साथी की हीरोहोण्डा बाइक पर बैठकर इस्लामपुरा की तरफ भाग गए। लूट का शिकार दोनों कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप मालिक को सूचना देकर थाने रिपोर्ट करने पहुंचे। जिस पर से एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र शर्मा, फरियादियों को लेकर बदमाशों की तलाश में निकल गए। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डा. असित यादव, एडीशनल एसपी आशुतोष बागरी ने जौरा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पेट्रोल पंप मालिक मनीष से भी घटना की पूरी जानकारी लेकर बदमाशों को शीघ्र पकडने के निर्देश दिये है। यहीं पर एसपी यादव द्वारा पटाखों से हुए विस्फोट की भी जानकारी टीआई शर्मा से ली। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर