जौरा थाने में रखे पटाखों में विस्फोट, चार घायल
जौरा। जौरा थाने में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट होने से 3 पुलिस कर्मी एवं एक फरियादी घायल हो गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौरा पुलिस द्वारा शनिवार की दोपहर में रामनगर क्षेत्र में रहने वाले नरेश पुत्र सिद्दार खांन उम्र 55 वर्ष के घर से पटाखे व पटाखे बनाने की सामग्री भी जप्त कर थाने में लाकर थाने के पिछले हिस्से में आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर एक तरफ रख रहा था कि अचानक पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिससे आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, विकास शर्मा व गुट्टूराम एवं फरियादी रामदेव मीणा निवासी भीलवाडा घायल हो गया। घायल हुए लोगों को ईलाज के लिए तत्काल टीआई नरेन्द्र शर्मा ने मुरैना भिजवाया। धमाके की तेज आवाज से थाने में अफरा-तफरी मच गई। जिससे खिडकी, टेविल, अलमारी आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया भी तत्काल थाने आ गए। उन्होंने विस्फोट सामग्री बनाने वाले नरेश पुत्र सिद्दार खांन से लाइसेंस मांगा तो उसने लाइसेंस नहीं होने की बात कही। विस्फोट के बाद थाने में आसपास नागरिकों की भीड एकत्रित हो गई। बताया गया है कि कुछ वर्ष पहले भी इस्लामपुरा रामनगर क्षेत्र में घर पर पटाखे बनाते समय विस्फोट से 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत के साथ मकान की छत भी उखड गई थी। उक्त क्षेत्र तथा संजय नगर इलाके में वर्षों से देशी पटाखे काशीराम, मिर्च, सुतली बम बनाने का कारोबार होता है। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर उक्त लोगों को पटाखे नहीं बनाने की समझाईश दे रहे हैं। लेकिन लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस ने नरेश के विरूद्ध विस्फोट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।