कैलारस नगर में पटाखा कारोबारियो पर की कार्यवाही


कैलारस। कैलारस नगर में थाना पुलिस ने एसपी असित यादव के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पटाखों के अबैध भंडारण को जप्त किया है , जिसमें कैलारस स्थित पोस्टऑफिस के बगल में रखी गुमटियों में से पटाखों के अबैध भंडारण की सूचना थी ,सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुमटी का ताला खुलवाया जिसमें लगभग 20 हजार का माल जप्त किया गया ,जप्त माल को थाना लाकर कार्यवाही की गई , जिसमें आरोपी राजेन्द्र अग्रवाल पर विस्पोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर