खाद्यान्न वितरण न होने के कारण ग्रामीणों ने की शिकायत
मुरैना। जौरा तहसील के परसौटा गांव के लोग पिछले एक माह से खाद्यान्न वितरण न होने के कारण परेशान किसान कलेक्टर मुरैना से मिले। उनका नेतृत्व पूर्व विधायक मनीराम धाकड कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि जयदुर्गे स्व सहायता समूह डोंगरपुर जागिर द्वारा सरकारी गोदाम पर वितरण नहीं किया जा रहा है। कई बार शिकायत की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। स्व सहायता समूह संचालक कोई खाद्यान्न गोदाम तक नहीं ले जाया गया। पता चला है कि वो किसी अन्य जगह खाद्यान्न का वितरण कर चुके हैं और हितग्राही परेशान हो रहे है। लोगों का कहना था कि सेवा सहकारी संस्थाओं से वितरण समाप्त कर स्व सहायता समूह को दिया गया है वह भी नियमानुसार खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यवस्था किसी अन्य संस्था को सौंपी जाये या फिर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये जिससे ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक मनीराम धाकड, सरपंच परसोटा, सीमा, राकेश शाक्य, दिलीप, आदिराम सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।