खुशियों की दास्तां: योगेन्द्र बने स्वयं के वाहन मालिक 

खुशियों की दास्तां: योगेन्द्र बने स्वयं के वाहन मालिक 
-शैलेन्द्र श्रीवास- एडिटर-इन-चीफ 



बसैया माँ न्यूज द्य संवाददाता/मुरैना। मुरैना विकासखण्ड के ग्राम बिचौली का पुरा किशनपुर निवासी मध्यम वर्गी परिवार के बेरोजगार योगेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह भदौरिया को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने लाभान्वित कर स्वयं का वाहन मालिक बना दिया। मैं वाहन मालिक बनूं, ऐसा योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने सपने में सोचा था, जिसे उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने उसका सपना साकार किया। 
योगेन्द्र सिंह भदौरिया जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना में सहायक प्रबंधक देवेन्द्र गौतम से जुलाई 2019 में मिला और वाहन खरीदने की प्रक्रिया एवं शासन की संचालित स्कीम की जानकारी प्राप्त की। प्रबंधक श्री गौतम ने बताया कि इस समय मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित है। उसके आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जा रहे है। योगेन्द्र सिंह ने आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर स्कॉर्पियो वाहन टैक्सी व्यवसाय के लिये अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेन्टर पर जाकर ऑनलाइन कर दिया। आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 15 दिन में टीएफसी से अनुशंसित कर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक मुरैना को ऑनलाइन प्रेषित कर दिया गया। इसका संदेश योगेन्द्र सिंह भदौरिया को मोबाइल पर प्राप्त हुआ। योगेन्द्र सिंह को संबंधित बैंक में सम्पर्क किया। जहां से उन्हें कुटेशन, शपथपत्र, कॉमर्शियल ड्रायविंग लायसेन्स आदि जमा कर उन्हें 18 लाख रूपये का ऋण सितम्बर 2019 में मैसेज प्राप्त हुआ। कुछ समय बाद योगेन्द्र सिंह को स्कॉर्पियो वाहन उठाने का मैसेज प्राप्त हुआ। तब योगेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बहुत सरल और सहज है। वाहन प्राप्त कर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने योगेन्द्र को बधाई दी, तब योगेन्द्र ने मन ही मन सोचा कि आज मैं भी स्वयं का वाहन मालिक शासन की मदद से बन गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर