लोह पुरूष पटेल की जयंती पर एकता के लिए दौड़



क्षेत्रीय विधायक श्री कंषाना, दिमनी विधायक श्री डण्डोतिया और कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी दौ$ड को दिखाई हरी झंडी
मुरैना। संपूर्ण देश के साथ मुरैना जिले में भी लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि  ३१ अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रनफोर यूनिटी दौ$ड का आयोजन प्रात: ८ बजे चम्बल कॉलोनी पार्क से क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज कंषाना, दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया और कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने रनफोर यूनिटी दौ$ड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौ$ड चम्बल कॉलोनी पार्क से एमएस रोड होते हुए दौड का विर्सजनपं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में सम्पन्न हुई।   पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में कलेक्टर द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज पूरे देश में एकता, अखडता और सुरक्षा को बनाये रखने एक सूत्र में सभी को बनाये रखने की बात कहीं। उन्होनें कहा कि देश के युवाओं ने दौ$ड में भाग लिया है। मैं चाहूंगा कि इसी प्रकार युवा खेलों में अ'छा प्रदर्शन करें, जिससे जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन हो सके। दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्$डोतिया ने कहा कि लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज हम सभी मना रहे है। उन्होनें कहा कि इन दोनों महान हस्तियों के बताये गये मार्ग पर चलकर हम सभी को विकास की मुख्य धारा से जु$डना है।  यह आने वाली नई पी$ढी को समझने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि हम सभी मिलकर प्रदेश को स्व'छ बनायें और पॉलीथिन मुक्त बनायें। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन आशा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर