लूट चोरी की घटनाओं के विरोध में कांग्रेसी करने जा रहे थे थाने का घेराव
शहर मे फिर हो गई 1.50 लाख की चोरी
जौरा। नगर में दिनोंदिन बढ़ रही लूट चोरी की घटनाओं के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोमवार को थाने का घेराव करने जा ही रही थी। वही रविवार की रात फिर शहर के तिकोनिया पार्क पर फोटो डिजिटल स्टूडियो पर डेढ़ लाख की चोरी की घटना घट गई। नगर में दिनोंदिन बढ़ रही चोरी लूट आदि की घटनाओं से जहां शहर के व्यापारी वर्ग में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भी आमजन व व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए पुलिस व प्रशासन के विरोध में सड़कों पर उतर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर में दिनोंदिन हो रही चोरी व लूट एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में पूर्व घोषित पुलिस थाने का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही रविवार की रात शहर में फिर एक बार बड़ी चोरी की घटना तिकोनिया पार्क स्थित गौरी डिजिटल फोटो स्टूडियो की दुकान पर घट गई चोर डेढ़ लाख की चोरी की घटना को दीवाल तोड़कर अंजाम दे गए। दिनोंदिन बढ़ रही ऐसी घटनाओं से जहां व्यापारी वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पत्रकार वार्ता में साफ किया कि नगर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। दिनोंदिन चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस थाने को दलाल संचालित कर रहे हैं। पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है। जिसके चलते सोमवार की सुबह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के पास एकत्रित हुए और रैली के रूप में पुलिस थाने का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर थाने का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों रोक कर उनकी सांकेतिक गिरफ्तारी कर उन्हें रिहा कर दिया गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया एवं तहसीलदार सुब्रता त्रिपाठी को सौंपा गया।
अधिकारी कर रहे भाजपा की मानसिकता से काम
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में जमे अधिकारी अभी भी भाजपा की मानसिकता से काम कर रहे हैं। आमजन बिजली पानी सड़क खाद्यान्न साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारी आम जनता की शिकायतों पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं। अगर अधिकारियों ने अपनी मानसिकता बदल कर जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी समय में जनता के साथ मिलकर उनके खिलाफ जन आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
ज्ञापन मे पुलिस को दिया सात दिन का अल्टीमेटम
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसपी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बीते दिनों खाद व्यापारी मनोज मंगल के साथ बैंक में पैसा जमा करते समय हुई 2.20 लाख की चोरी एवं शनिवार की शाम मनीष पेट्रोल पंप कर्मचारियों को कट्टा चलाकर दिनदहाड़े की गई। छह लाख रुपए की लूट को 7 दिवस के अंदर ट्रेस कर अपराधियों को पकडऩे एवं नगर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग ज्ञापन में शामिल थी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश सकलेचा पूर्व अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, शाहबुद्दीन उस्मानी, नारायणलाल गुप्ता, मदन मोहन भारद्वाज, रामजीलाल वर्मा, महेंद्र कुमार वर्मा, अरुण कुलश्रेष्ठ, नरेश मदगल, पार्वती जाटव, अभिषेक जैन, अजीत वर्मा, हरेंद्र सिकरवार सहित सैकड़ों महिला पुरुष कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
फोटो स्टूडियो की दीवार तोड़कर 1.65 लाख का सामान चोरी
नगर के तिकोनिया पार्क स्थित गौरी डिजिटल फोटो स्टूडियो से रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा स्टूडियो की पीछे की दीवार तोड़कर अलापुर रोड निवासी धर्मेंद्र सिंह टैगोर पुत्र कोक सिंह की दुकान गौरी डिजिटल फोटो स्टूडियो से 1.65 लाख कीमत का सामान जिसमें कंप्यूटर एलईडी टीवी प्रिंटर अंब्रेला लाइट डिजिटल फोटो एवं वीडियोग्राफी के दो कैमरे सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी की घटना का पता दुकानदार को सुबह 9 बजे दुकान खोलने पर लगा फरियादी धर्मेंद्र सिंह टैगोर द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को लिखित आवेदन के जरिए दे दी गई है