मासूम के साथ किया दुष्कर्म
मुरैना। थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत सिंगल बस्ती में 50 वर्षीय एक अधेड ने मासूम बच्चे के साथ कुकृत्य कर डाला। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर अप्राकृतिक मैथून की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सिंगल बस्ती निवासी उम्मेद सिंह 50 वर्ष ने अपने घर के सामने रह रहे एक मासूम बालक को कामान्दता का शिकार बना डाला। सूत्रों का मानना है कि बीती रात छ: बजे गेम खेलने के बहाने 7 वर्षीय बालक को अपने घर बुलाया और फिर जबरदस्ती से उसके साथ कुकृत्य किया। मासूम बालक चिल्लाया चीखा लेकिन दरिंदे को तरस नहीं आया। बालक के परिजन बाहर गए हुए थे, जब वो काम से वापिस लौटे तब उन्होंने इस मामले को थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी को बताया कि थाना प्रभारी के निर्देशानुसार आरोपी उम्मेद सिंह पर धारा 377, 511, 9/10 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बालक का तत्काल मेडीकल परीक्षण भी करा दिया गया।
थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि मासूम बच्चे के साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति ने गलत काम किया है। जिस पर तत्काल मेडीकल कराया गया और मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।