महिलाओं के साथ मारपीट
महिलाओं के साथ मारपीट
बसैया माँ न्यूज द्य संवाददाता/मुरैना। बामौर व नूराबाद थानान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुये विवाद में नामजद आरोपियों तीन महिलाओं के साथ मारपीट करने की घटनाये घटित हुई है। पुलिस ने फरियादी महिलाओं की रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज किये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्या पत्नी बंशी बंशकार 55 वर्ष निवासी शीतला गली खदान रोड बामौर की गत दिवस विवाद पर से मौहल्ले के गिर्राज खटीक पुत्र मुन्ना खटीक के गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी। इधर नूराबाद क्षेत्र के बमूर बसई गांव में श्रीमती लल्लाबेटी पत्नी फतेह सिंह गुर्जर 50 वर्ष की विवाद पर से गांव के महेश व मनोज प्रजापति ने मारपीट कर दी। तथा घुरैया का पुरा में भूरी पत्नी रामरूप गुर्जर 32 वर्ष की झगड़े पर से गांव के रामवीर व दशराि गुर्जर ने एक राय होकर गालियां देते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिलाओं की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं।