मंडी प्रांगण से प्रशासन द्वारा अवैध केंटीन ध्वस्त
सबलगढ़। कृषि उपज मंडी समिति में लगभग दो वर्ष से संचालित हो रही है अवैध केंटीन जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दी गई अनुमान है कि प्रारंभ में इस केंटीन काटेंडर विधिवत तौर पर किया जाता था लेकिन इसके बाद गत दो वर्ष से मंडी सचिवों की मिली भगत से लगातार सांठगांठ करके संचालित किया जा रहा था फिर भी गरीब किसानों को मनमानी कीमत पर भोजन दिया जाता था और अन्य सुविधाएं भी जो शासन प्रशासन द्वारा दी जाती थी वह भी प्राप्त नहीं हो रही थी। इस बात की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन को मिली तथा स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मौके पर टीम के साथ पहुंचकर अवैध रूपसे अंकित धाकरे, नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार, मंडी सचिव एमएल शर्मा की शिकायत पर एवं एसडीएम के निर्देश पर विनोद कुलेष्ठ रवि बंजारा, पटवारी, गुरूदयाल गुर्जर, राधारमन शर्मा, संजय जाटव द्वारा अवैध केंटीन को जेसीबी से उखाडकर फेंकने से पहले स्थाई केंटीन में रखे सामान को बाहर निकाल दिया गया। मंडी सचिव का कहना है कि मंडी केंटीन के टेण्डर जल्द ही जारी किये जायेंगे।