मिलावटी पनीर पकड़ा, मौके पर किया नष्ट
मिलावटी पनीर पकड़ा, मौके पर किया नष्ट
मुरैना। जिला कलेक्टर के निर्देशन में मिलावटखोरों पर की जा रही कार्यवाही के तहत रविवार की दोपहर संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य औषधि निरीक्षकों की टीम ने पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे संचालित फैक्ट्री पर छापा मारा और मिलावटी पनीर जप्त कर उसे मौके पर नष्ट किया गया।
खाद्य औषधि निरीक्षकों की टीम ने सूचना के आधार पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे रहने वाले ओमप्रकाश श्रीवास पुत्र सरनाम सिंह 35 वर्ष निवासी अवंतीबाई कॉलोनी के प्लॉॅट में बने टीनसैड पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने मौके से रिफाइंड, कास्टिक सौडा, ईजी एवं बना हुआ लगभग 50 किलो पनीर जप्त किया। मौके से पनीर के सांचे भी मिले। टीम ने मिलावटी पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया और नमूने संग्रहित कर उन्हें जांच हेतु भेजा जा रहा है।