मिलर्स ने एक बार पुन: घटतौली व मिलावट न करने की ली शपथ
पूर्व में शनि को साक्षी मानकर ले चुके थे शपथ
मुरैना। रविवार को नगर के अग्रवाल सेवा सदन में पत्रकार व मिलर्स के बीच मिलर्स एसोसियेशन द्वारा संवाद स्थापित करने का प्रयास किया गया, जिसमें अंतत: सभी मिलर्स ने मंच पर खड़े होकर ये शपथ ली कि वे अब से कभी भी घटतौली व मिलावट नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस तरह की प्रतिज्ञा मुरैना के तेल मिल व्यापारी पूर्व में शनिदेव मंदिर पर शनिदेव को साक्षी मानकर मिलावट न करने की शपथ ले चुके थे किन्तु उस समय ली गयी वह शपथ ज्यादा कारगर नही हुई। मुरैना के इक्का-दुक्का व्यापारी को छोड़कर सभी सरकार द्वारा मिक्सिंग की अनुमति को हथियार बनाकर मिलावट का कारोबार करते रहे हैं। एक बार पुन: शुद्ध के विरूद्ध आंदोलन की आहट से दहशत में आते हुये सभी मिल व्यापारियों ने मंच पर एकजुटता दिखाते हुये मिलावट व घटतौली न करने की शपथ ली है। हालांकि शपथ के दौरान कुछ ऐसे भी लोग मंच पर मौजूद थे जो इस व्यापार को अब नहीं करते हैं।
मिलर्स एसोसियेशन मुरैना द्वारा आयोजित मिलर्स व पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित किये जाने वाले कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मिलर्स एसोसियेशन मुरैना के संरक्षक व वर्षो तक मुरैना की साख रहने वाले प्रमुख तेल व्यवसाई, केएस ग्रुप के चैयरमेन रमेशचन्द्र गर्ग ने कहा कि निश्चित ही मिलावट से अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रहीं है, हाल ही में एक लेख में यह स्पष्ट किया गया था कि आगामी 10 वर्षो के बाद मिलावट की बजह से 2 से 3 करोड़ लोग कैंसर से पीडि़त होने की संभावना है। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि विगत दिवस केन्द्रीय मंत्री व मुरैना सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि मिक्सिंग की अनुमति भारत सरकार द्वारा निरस्त की जाए जिससे लोगों को शुद्ध खाद्य तेल प्राप्त हो सके। दूध में भारी मिलावट की चर्चा भी उन्होंने अपने वक्तव्य में कही। साथ ही मसालों में हो रही मिलावट का जिक्र भी उन्होंने अपने उद्बोधन में किया। अपनी बात रखते हुये मिलर्स एसोसियेशन की ओर से श्री गर्ग ने कहा कि मिलर्स एवं पैकर्स शासन के अनुरूप मापदण्डों के अनुसार कार्य करें। घटतौली बंद की जाए। मीडियाकर्मियों से संवाद के दौरान श्री गर्ग ने कहा कि जो भी ब्रॉण्ड बाजार में आये उस पर मिक्सिंग का प्रतिशत व तेल की उपयोगिता का स्पष्टीकरण भी दर्ज की जाए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व तेल व्यवसाई राजेन्द्र मित्तल ने किया। कार्यक्रम की रूप रेखा पराग ऑयल मिल संचालक संजय माहेश्वरी ने प्रस्तुत की।
कसम की बात पर मंत्रणा करते नजर आये व्यापारी
जब चर्चा के दौरान बात कसम पर पहुंच गयी और मीडियाकर्मियों ने कहा कि आप गीता व गंगा की कसम खाये तो व्यापारियों के बीच आपसी मंत्रणा होने लगी। उस अवसर पर बात बिगड़ती देख मजाकी लहजे में मिलर्स एसोसियेशन संरक्षक रमेशचन्द्र गर्ग ने अपने मामा द्वारा कही गयी एक बात सुनाई कि हमारे मामा ने गंगा में डुबकी लगतो हुये कसम खाई थी कि शराब नहीं पियूंगा और सात दिन बाद ही शराब को देख यह कहते नजर आये कि कसम से क्या होता है। इस बात को सुन व्यापारियों ने सहज ही मंच पर आकर सभी के समक्ष शपथ ले डाली कि अब हम मिलावट व शोर्ट वेट के कार्य को अंजाम नहीं देंगे।
शपथ ने दर्शाया कि पहले करते थे मिलावट
रविवार को मिलर्स व मीडिया संवाद कार्यक्रम में जब व्यापारियों ने यह शपथ ली कि हम आज के बाद कभी भी शोर्ट वेट व मिलावट का कार्य नहीं करेंगे, उससे यह तो स्पष्ट हो ही गया कि यही व्यापारी पूर्व में मिलावट व शोर्ट वेट को अंजाम देते रहे हैं। यदि ऐसा नहीं था तो उन्हें मंच पर आकर इस तरह की कसम नहीं खानी थी। शपथ के दौरान पूर्व में मिलावट व घटतौली की बात को स्वीकारना अपराध की श्रेणी में आता है। शासन व प्रशासन को इस वाक्ये पर गौर कर इन मिलावटखोर मिल संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिये।
शुद्ध के लिये युद्ध में हम साथ हैं
मिलर्स एसोसियेशन मुरैना के संरक्षक रमेशचन्द्र गर्ग ने मंच से ही इस बात की घोषण की कि प्रदेश सरकार व स्थानीय लोगों द्वारा शुद्ध के लिये युद्ध आंदोलन किया जा रहा है उसमें हम हर तरह से सहयोगी है। यदि इस दौरान कोई भी मिल संचालक मिलावट व एगमार्क की परिधि के विरूद्ध कार्य करते पाया गया तो उसके विरूद्ध हम स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करायेंगे।