नाली खरंजा निर्माण से गांव का विकास काफी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति एवं समुदायक का आध्यात्मक विकास होना बहुत जरूरी: केन्द्रीय श्री तोमर




सांसद आदर्श योजना में ग्राम पिपरसेवा को किया शामिल
मुरैना। केन्द्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि गांव-गांव का विकास नाली खंरजा निर्माण से ही काफी नहीं, बल्कि हर व्यक्त एवं समुदायक का आध्यात्मक विकास होना बहुत जरूरी है। यह बात उन्होनेंं गुरूवाहर को मुरैना जिले के विकासखण्ड के ग्राम पिपरसेवा में सम्बोधित करते हुये ग्रामीणों कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री सत्यपाल की सिंह सिकरवार, समाजसेवी श्री केदार सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं ब$डी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।  केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना जिले के ग्राम पिपरसेवा को सांसद आदर्श ग्राम घोषित किया। सांसद आदर्श विकास घोषित होने से केवल रो$ड नाली, खंरजा तक ही सीमित नहीं होना चाहिये। सांसद आदर्श का मतलब है गांव का हर व्यक्ति सामुदायक, आध्यात्मक का विकास होना बहुत जरूरी है। उन्होनें कहा कि गांव के विकास योजना बनाते समय हर व्यक्ति एक निजी सम्पत्ति के समान उसे हमझे और उसे कार्य करायें। गांव के विकास के लिये प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में गांव के विकास के लिये जीपीडीपी योजना बनाई जायेगी। जिसमें सभी की महती जम्मेदारी है। उन्होनें कहा कि गांव का विकास तभी सम्वभ है तभी व्यक्ति विकास कार्य को अपनी निजी सम्पत्ति समझकर सकारात्मक पहेलू से करायेगे। उन्होनें कहा कि कृषि, पशु पालन, कुपोषिण मिटाने, विद्युत, नवीन तकनीकी से खेती अपनाना आदि कार्य किये जायेंगे। तभी पिपरसेवा को विकास संभव होगा। जब पिपरसेवा को विकास तो जिले का विकास सुतही ही होगा।  कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि पिपरसेवा गांव के आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया है। इस गांव के समुचित विकास के लिये अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का कार्य करेंगे। सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण एवं आंतरिक विकास गांव के अन्तर्गत होना चाहिये। इस गांव की आधार भूत सुविधाओं ग्रामीणों को मिलेगी। इसके लिये समस्त विभाग के अधिकारी पूरे गावं में भ्रमण कर सर्वे रिपार्ट तैयार करेंगे। जिसमें प्रत्येक परिवार से पत्रक भरवाकर जिले में प्रस्तुत करेंगे। उसके आधार पर गांव विकास की योजना तैयार की जायेगीं। जिसमें जिले स्तर पर विकास कार्यो की बैठक होती है उसी प्रकार लघु मीटिंग ग्राम पिपरसेव में विकास कार्यों के लिये होगी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के संरपच श्री शिवनारायण ने आभार व्यक्त किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर