नूराबाद पुलिस को मिली उपलब्धि

5000 का फरारी बदमाश शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने दबोचा




नूराबाद/मुरैना। नूराबाद पुलिस एक और उपलब्धि अपने नाम की है, विगत कई दिनों से ५००० का फरारी बदमाश नत्थी गुर्जर अपने साथी निरंजन गुर्जर के साथ सैंट्रो कार से अवैध 17 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने दबोचा लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव द्वारा ईमानी, फरारी बदमाशों की धरपकड़ एवं अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत शनिवार-रविवार की दरमयानी रात मुखबिर की सूचना के मुताबिक ग्वालियर से एक सैन्ट्रो कार क्र. एमपी 53 सीए 1300 से अवैध शराब लेकर मुरैना की ओर आ रही है उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव व अति. पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी एवं एसडीओपी बानमोर को अवगत कराया। अधिकारियों में संज्ञान में लेते ही बानमोर थाना प्रभारी विनय यादव हमराहा फोर्स के रवाना होकर नूराबाद तिराहे पर पहुंचे जहां हमराही स्टाफ की मदद से बैरिकेट लगाकर ट्रैफिक गति को धीमा किया गया। रात करीब 00:55 बजे सिल्वर कलर की सैंट्रो कार नूराबाद तिराहे पर आ पहुंची। पुलिस ने कार में बैठे दोनों बदमाशों को मय अवैध शराब और गाड़ी सहित धर-दबोचा जिसमें वाहन चलाने नत्थी पुत्र मेवाराम गुर्जर उम्र 35 निवासी नगरा थाना माता बसैया हाल बिजली घर के पास गणेशपुरा मुरैना वहीं बगलवाली सीट पर बैठे बदमाश का नाम निरंजन पुत्र रामखत्यार गुर्जर उम्र 28 निवासी नगरा हाल उम्मेदसिंह का मकान, गणेशपुरा मुरैना बताया गया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्त से 17 पेटी अंग्रेजी शराब व एक सैंट्रो कार बरामद की है जिसमें 17 पेटी शराब की कीमत 75000 रू है वहीं कार की कीमत         3 लाख रूपए है इस उपलब्धि हासिल करने वालों में निरीक्षण विनय यादव, उप निरीक्षक हिमांशु यादव, सउनि. एम.एल.मोर्य, आर. दीपक सौलंकी, आर. दीनदयाल सिंह, आर. सिरदीप सिंह, आर.अजय सिह, आर. विपिन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर