पहली बार देखा ऐसा अधिकारी जिसने बदली जनपद की तस्वीर
पहली बार देखा ऐसा अधिकारी जिसने बदली जनपद की तस्वीर
कर्मचारियों को हिदायत, समय पर हो उपस्थित नही तो होगी कार्यवाही
जौरा। कहते है कि व्यक्ति की पहचान उसके काम व ईमानदारी से होती है ऐसा ही माजरा मुरैना जिले की जनपद पंचायत जौरा में देखने को मिला है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व जौरा जनपद पंचायत को एक ऐसे मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद जौरा आरके गौड़ मिले जिन्होंने चंद महीनों में ही कार्यालय की न सिर्फ तस्वीर बदल दी, जबकि जनता के छोटे छोटे काम को भी बड़ी जिम्मेदारी से करते देखे जा सकते है। खास बात यह है कि इनसे पहले जितने भी अधिकारियों की यहाँ मौजूदगी रही, उनके कार्यकाल में यहाँ पदस्थ्य स्टाफ समय पर कार्यालय में नही आता था, मगर श्री गौड़ ने सभी स्टाफी नुमाइंदों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने व जनता के कार्य मे लापरवाही बर्दास्त नही करने की हिदायत दी। जिससे अब सभी स्टाफ सही समय पर उपस्थित होता है, वही सभी कर्मचारियों के चेम्बर्स को स्वयं सीईओ देखने के बाद अपनी आफिस में बैठते है।
गौरतलब है श्री गौड़ ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है इसलिए यहाँ कमीशन के लालच में सरपंच व सचिव द्वारा गलत कामो पर अंकुश लगा दिया है। जिससे न सिर्फ जनता की गाड़ी कमाई फिजूल बर्बाद होने पर रोक लगेगी जबकि कमीशन खोरी से बदनाम रही जनपद जौरा आज पूर्ण रूप से एक ईमानदारी की मिशाल कायम बतौर नवागत अधिकारी श्री गौड ने स्थापित की है। इससे पहले भी जिन जनपदों में इस ईमानदार अधिकारी ने सेवा दी है वहा भी अपनी पूर्णत: ईमानदारी की एक अलग पहचान बनाई है जिससे न सिर्फ भ्रष्ट लोग अपना रास्ता बल देते है जबकि उनके कार्यकाल से जनता व उनके कर्मचारी सबसे अधिक प्रेरित है। जैसा कि लोग मानते है कि आज जो अधिकारी ईमानदारी काम करता है उन्हें निश्चित ही बडी बडी समस्याओ का सामना करना पडता है। ऐसे ही श्री गौड़ खुद के संयम को फिर भी बनाये रखा हुआ है यह एक वाकई बड़ा पहलू है। यह तो तय है कि इस अधिकारी के कार्यकाल में यहाँ काभी सुधार देखने को मिला जिसकी गुंजाइस शायद किसी ने नही की। बताया जाता है कमीशन खोरी में जौरा जनपद जिले में प्रथम स्थान पर गिनी जाती रही है मगर आज यहाँ ऐसा नही है।
फोटो फाइल- 19 मुरैना 09