पॉलीथिन का प्रयोग न करें न करने दें : महापौर अर्गल
पॉलीथिन का प्रयोग न करें न करने दें : महापौर अर्गल
प्लास्टिक बोतल के उपयोग से तोबा करे यह कैन्सर जैसी घातक बीमारिया देती है: पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह
स्वच्छता का संदेस देने भाजपा नगर मंडल मुरैना की गांधी संकल्प यात्रा वार्ड-15 में पहुँची
मुरैना। घर से सामान लेने जाये या बाजार किसी कार्य से जाये पॉलीथिन का प्रयोग बिलकुल नहीं करे न करने दें जब भी बाजार में दुकानदार भाइयों द्वारा अगर पॉलीथिन का प्रयोग करता है तो उसे भी आप रोके, क्योंकि पॉलीथिन से हमे स्वम: के स्वस्थ के लिए बहुत हानिकारक है यह बात गांधी संकल्प यात्रा को वार्ड 15 में पहुचने पर महापौर अशोक अर्गल ने कही।
उक्त जानकारी भाजपा नगर मंडल मुरैना के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गांधी संकल्प यात्रा बुधवार को वार्ड 15 में पहुँची।
इस अवसर पर गांधी संकाल्प यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने कहाँ स्वच्छता को अपनाये अपने के लिए आसपास- कू?ा-करकट को साफ करें, घर के कूलर, पानी की टंकी, घमले में भरे पानी को फैंक दें क्योंकि इन जमे पानी के डेंगू, मलेरिया, वाइरल फीवर जैसी घातक बीमारियां से आप को बहुत परेसानी को सकती है। नागरमण्डल मुरैना की संकल्प यात्रा में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गगन भेदी नरो से वार्ड वाशियों को जागरूक किया। गांधी संकल्प यात्रा वार्ड की विभिन्न मार्गों से होती हुई टंच रो? पर समापन हुआ। गाँधी संकल्प यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, महापौर अशोक अर्गल, जिला उपाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री राजेश रामनाथ सिकरवार, नगर मंडल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक शर्मा, भाजपा नगर मण्डल मुरैना के महामंत्री रामवीर कंषाना, दिनेश शर्मा, दिलीप डंडोतिया कपिल राजोरिया, राहुल पचौरी, आकाश डण्डोतिया, श्रीमती विट्टी देवी खटीक, दिलीप दनेलिया, दिलीप राठौर, रामजी लाल राठौर, अजय कंप्यूटर राठौर भूरा सिकरवार, उपेन्द्र चंदेल ,सुरेंद्र यादव, रवि रजक, प्रमिल तोमर, अमित उपाध्याय, गोविन्द यादव, हरिओम राठौर, भाजपा नगर मण्डल मुरैना प्रवक्ता शैलेंद्र श्रीवास आदि कार्यकर्ता यात्रा में सम्मिलित हुए।
आज दिनांक 17 अक्टूवर
भारतीय जनता पार्टी नगर मुरैना द्वारा गांधी जी की 150वी जयन्ती के अवसर पर गाँधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में मा. अशोक अर्गल जी (महापौर न.नि मोरेना) श्री नागेन्द्र तिवारी जी (पुर्व अध्यक्ष भाजपा मोरेना)श्री प्रेमकान्त शर्मा जी (अध्यक्ष भाजपा मुरैना) श्री योगेश पाल गुप्ता जी (उपाध्यक्ष भाजपा) प्रमुख से उपस्थित रहेंगे। आप सभी भाजपाई सूचित होकर यात्रा में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे। एकत्रीकरण स्थान-17/10/19 को 9 बजे नगर निगम कार्यलय, एम एस रोड मुरैना पर होगी। वार्ड प्रभारी-श्री कमल सिंह भदौरिया (पार्षद वार्ड 17)