प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तृतीय चरण के संबंध में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न 


मुरैना। भारत सरकार और प्रदेश सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत जिले की स$डकों को तृतीय चरण में जीर्णद्घार का कार्य किया जाना है। जिसमें मुरैना जिले के 7 विकासखण्डों के अन्तर्गत 119 सडकों को शामिल किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना न की। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायतों के सदस्यों द्वारा ११९ सडकों का जीर्णद्घार करने की सहमति प्रदान की।   जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना ने कहा कि मुरैना जिले के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम स$डक योजना के तृतीय चरण में डीआरआरपी, टीआर/एमआरएल के मार्गों के चयन में विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से डीआरपी, टीआर का अनुमोदन किया गया। जिसमें मुरैना विकासखण्ड की 26, अम्बाह विकासखण्ड की 15, पोरसा और जौरा विकासखण्ड की 20-20, कैलारस विकासखण्ड की 12, पहाडगढ विकासखण्ड की 8 और सबलगढ विकासखण्ड की 18 सडकों को शामिल किया गया है। उन्होनें कहा कि जिसमें पुल-पुलिया भी शामिल रहेगीं। पुल की लम्बाई 150 मीटर तक शामिल रहेगी। उन्होनें कहा कि जीर्णशीर्ण युक्त सडकों में 5 कि.मी. की लम्बाई से कम नहीं होनी चाहिये। इस अवसर पर प्रभारी जिला पंचायत श्री आर.के गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि श्री इन्दर सिंह हर्षाना, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल, श्री बलवीर सिंह कुशवाह, श्री कीरत सिंह तोमर, श्री कमल रावत, श्रीमती बिट्टी बाई, विधायक प्रतिनिधि सुमावली श्री बालकृष्ण शर्मा सहित अन्य जिला पंचायत सदस्य एवं एपीओ जिला पंचायत श्री पुष्पेन्द सिंह जादौन उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर