प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं: अग्रवाल 



मुरैना। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मुरैना में गत रोज दीपों का त्योहार दीपावली पर्व छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में मनाई जाने वाली दीपावली का प्रदर्शन भी किया। चेयरमैन महेश चंद अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा के दीपावली का पर्व सभी लोग मिलजुल कर मनाएं, इससे घर परिवार में सुख समृद्धि आती है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं और आतिशबाजी का कम उपयोग करें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने दीपक सजावट कक्षा 3, 4, 5 के बच्चों द्वारा थाली सजावट एवं कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों द्वारा रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. यूसी जैन ने स्कूल प्रबंधन, टीचर आदि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की जीवन में खुशहाली के लिए ज्ञान का दीपक अवश्य जलाएं, इससे आपका घर ही नहीं  देश रोशन होगा। श्री जैन ने सभी को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की, इस अवसर पर चेयरमैन रामबाबू अग्रवाल, डायरेक्टर उमेंद्र अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, एडमिन ऑफिसर श्रीमती आरती अग्रवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर