रवि सिंचाई में नहर से अंतिम छोर तक के खेत को पानी मिले सिंचाई विभाग ऐसे प्रयास करें- कलेक्टर
जल संथाओं की बैठक कलेक्टर एवं विधायक की उपस्थिति में संपन्न
मुरैना 17 अक्टूबर 2019/ आगामी रवि सिंचाई के लिये मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य की बहुउद्धेशीय साझा परियोजना की चंबलदायिनी मुख्य नहर कोटा बैराज से सिंचाई के लिये पानी प्रदाय किया जाये। नहर के पानी को अंतिम छोर तक के खेत मंे पानी पहुंचे ऐसे प्रयास सिंचाई विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। इस कार्य में जल संथाओं के पदाधिकारी भी सकारात्मक सोच के साथ सहयोग प्रदान करें। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने रवि फसल के लिये प्रदाय किये जाने वाले नहर से पानी के संबंध में अधिकारियों से कही इस अवसर पर मुरैना विधायक श्री रघुराज कंषाना, डिप्टी कलेक्टर श्री बरहादिया, जिले की समस्त जल संथाओं के पदाधिकारी, जल संसांधन संभाग मुरैना के कार्यपालन यंत्री श्री एस के वर्मा, सबलगढ के श्री व्हीके श्रीवास्तव, अंबाह के आर के गौतम, जौरा के श्री ओपी गुप्ता और गोहद के श्री आशुतोष भगत सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि वर्ष 2018-2019 में 1 लाख 79 हजार 639 हेक्टेयर में सिंचाई की गई थी जबकि इस वर्ष 1 लाख 84 हजार 189 हैक्टेयर में सिंचाई की जाना है। जिसमें 1 पानी पलेवा के लिये और दो पानी फसल के लिये दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अंबाह शाखा नहर से पलेवा का पानी 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 1464 क्यूसेक पानी चलेगा एवं अंबाह डिवीजन के लिये 600 क्यूसेक पानी माईल 54 पर दिया जायेगा शेष पानी एलएमसी में छोड़ा जायेगा उन्होंने कहा कि निचली मुख्य नहर एवं मुरैना शाखा नहर से पलेवा का पानी 16 नवंबर से 5 दिसंबर तक एलएमसी में 1900 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा शेष पानी एबीसी में छोड़ा जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि अंबाह शाखा नहर में प्रथम पानी 6 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 1464 क्यूसेक पानी चलेगा अंबाह डिवीजन के लिये 600 क्यूसेक पानी मईल 54 पर दिया जायेगा। निचली मुख्य नहर शाखा मुरैना से 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक 1900 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा।
कलेक्टर ने बताया कि द्वितीय पानी अंबाह शाखा नहर से 20 जनवरी से 9 फरवरी तक 1464 क्यूसेक और निचली मुख्य नहर मुरैना शाखा में 10 फरवरी से 2 मार्च तक 1900 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा।
मुरैना विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि जिले के समस्त जल संथाओं के जनप्रतिनिधियों की मांग है कि नहरों की सफाई का कार्य नरेगा के माध्यम से किया जाये यह कार्य पूर्व में भी कराये थे जिसे सिंचाई विभाग ने रोक लगा दी है। इस पर विधायक ने समस्त जल संथाओं के पदाधिकारियों से कहा कि इस प्रकार का प्रस्ताव दो दिवस के अंदर मुझे प्रस्तुत करें मैं प्रस्ताव को संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर स्वीकृत कराउंगा। उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई नरेगा के माध्यम से की जायेगी तो नहरों का पानी अंतिम खेत तक आसानी से पहुंच सकेगा। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी चलते समय सिंचाई विभाग मुस्तैदी से पैट्रोलिंग का कार्य करे। इस कार्य में कोताही न बरतें। कोटा बैराज से मिलने वाले पानी का सदुपयोग हो नहर के फूटने पर पानी व्यर्थ न बहे इसे सिंचाई विभाग सुनिश्चित करें। श्री कंषाना ने कहा कि इस बार पानी कमी नहीं है। हर किसान को पानी मिले, यह सुनिश्चित किया जावे। बैठक में जल संथाओं के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव कलेक्टर एवं विधायक को दिये। जिन पर समाधान करने का आश्वासन विधायक ने दिया।