रोजगार सहायकों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी 


मुरैना। मध्यप्रदेश के ग्राम रोजगार सहायक संगठन के समस्त पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी संभाग अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारियों सहित समस्त संगठन के 23000 लोगों को  आश्वासन देकर मांगे पूरी करने की बात कही थी लेकिन सरकार ने संगठन की त्वरित 9 मांगां को जस-का-तस रखा हुआ है। 15 अक्टूबर तक आदेश जारी करने का आश्वासन देने के बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ जिसके कारण आक्रोष है आश्वासन के बाद संगठन अपने प्रस्तावित कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भोपाल में दांडी यात्रा को स्थगित किया था, परंतु सरकार ने जो वादा किया था वह आज दिनांक तक ग्राम रोजगार सहायक हित में कोई भी निर्णय नहीं आया जिस वजह से सरकार से भरोसा टूटने एवं समाप्त हो जाने से रोजगार सहायक संगठन एवं रोजगार सहायक साथियों में काफी आक्रोष है  सरकार को बने हुये 10 माह हो चुके हैं एवं सरकार ने तीन माह में ग्राम रोजगार सहायकों नियमितीकरण करने का वचन दिया था इसके बावजूद भी आज तक नियमितीकरण आईएस अधिकारी की अडियलपन के वचन पूरा सरकार नहीं कर पाई है। 16 से 23 अक्टूबर तक कमल बंद हड़ताल जनपद गा्रउंड में टेंट लगाकर 313 ब्लॉक 2 जिलों में समस्त रोजगार सहायक हड़ताल पर बैंठेगे हैं एवं 23 तारीख को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन के साथ दांडी यात्रा निकाली जायेगी। उसमें मप्र के 23000 ग्राम पंचायतों में से ग्राम रोजगार सहायक बढ़ चढ़कर भाग लेते हुये गांधी जी की वेशभूषा में आयेंगे और एक क्रांतिकारी आन्दोलन का बिगुल बजाया जायेगा। उसी दिन 23000 ग्राम रोजगार सहायक जेल भरो आन्दोलन एवं गिरफ्तारियां देंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर