रोटरी क्लब चम्बल ने बाढ़ पीडि़तों के साथ मनाई दीवाली की खुशियां
मुरैना। जिला मुरैना में स्थित चम्बल नदी पर 1 माह पहले आई बाढ़ के कारण चम्बल के बीहड़ों में नदी किनारे बसे एक गाँव नदुआ पूरा पर बाढ़ से 1 माह बाद भी पूरा गांव पानी मे डूबा हुआ है, नदुआ पुरा गाँव में मल्लाह समुदाय के करीब 41 परिवार जिनकी आवादी करीब 200 से ज्यादा है, बाढ़ के कारण इन सभी गाँव बासियों को अपना गाँव अपना घर छोडकऱ चम्बल के बीहड़ों में एक टापू जो कि रेल की पटरियों के किनारे पर बसा हुआ है, उस टापू पर ये सभी 41 परिवार अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ झोंपड़ी और तंबू लगाकर जीवन यापन करने पर मजबूर है।
समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब चम्बल एवं जैन मिलन राजुल द्वारा दीवाली के मौके पर चम्बल के बीहड़ों में स्थित नदुआ पुरा गाँव के उस टापू पर पहुँचकर गाँव के उन परिवारों को दीवाली के लिए नए नए कपड़े, खील बतासे, खाने का सामान आदि दिया गया, नए नए कपड़े और दीवाली का सामान पाकर बच्चे और महिलाओं की खुसी देखने लायक थी। आज रोटरी क्लब चम्बल एवं जैन मिलन राजुल द्वारा राहत की सामग्री एवं दीवाली की खुशियों के कुछ पल उन लोगो के साथ बांटकर बहुत खुसी और सुकुन मिला। रोटरी क्लब चम्बल से अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव आनंद गुप्ता, रामकुमार बंसल, टीजेंद्र खेड़ा, संजय बंसल, काकू गोयल, अभय परमार, रोहित बंसल, प्रमोद गुप्ता, प्रमोद सिंगल, सुनील राजोरिया, नीरज बांदिल, सुनील चावला, विजय श्रीवास्तव आदि शामिल हुए। जैन मिलन राजुल से अध्यक्ष शिल्पी जैन, सीमा जैन, लीना जैन, सरिता जैन, संगीता जैन, सुनीता जैन, आशिमा जैन, वंदना जैन आदि उपस्थित थे।
फोटो फाइल- 24 मुरैना 07