समाधान एक दिन में पैन्डेन्सी वरदास्त नहीं: कलेक्टर
समाधान एक दिन में पैन्डेन्सी वरदास्त नहीं: कलेक्टर
तहसीलदार बानमौर एवं नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस
मुरैना। सामान्य प्रशासन विभाग की महत्वपूर्ण योजना समाधान एक दिन में रूटेशन के हिसाब से शिकायतों को लोकसेवा के माध्यम से ऑनलाइन निराकरण करने के निर्देश है। इसके तहत बानमौर तहसीलदार और मुरैना नायब तहसीलदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। उनके खिलाफ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश उन्होनें सोमवार को टाइम लिमिट की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, सबलग$ढ एसडीएम (आई.ए.एस.) सुश्री अंकिता धाकरे, अन्य एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाधान एक दिवस के प्रति अधिकारी सजग रहें, रूटेशन के हिसाब से ई-गर्वेन्स के माध्यम से शिकायतों के निराकरण में तत्परता दिखायें। आज की प्राप्त शिकायत का निराकरण आज ही करावें। दूसरे दिन निराकरण हुआ तो खैर नहीं होगी। इस अवसर पर बानमौर तहसीलदार श्री अनिल राघव की ९८ एवं नायब तहसीलदार मुरैना श्री रत्नेश की ८८ शिकायतें लम्बित होने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि आरसीएमएस सॉफ्टवेयर पर जो भी शिकायतें दिख रहीं है, उन्हें ३० अक्टूबर तक निराकरण करें, अन्यथा कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के सीएमओ को भी निर्देश दिये कि वे समाधान एक दिवस में तत्परता दिखायें। परीक्षण में शिकायतें लम्बित मिली तो कार्यवाही होगी। इस अवसर पर सबलग$ढ, पोरसा एवं कैलारस सीएमओ के प्रति लम्बित शिकायतें होने पर नाराजगी व्यक्त की है। इसके लिये एसडीएम को निर्देश दिये है कि लम्बित आवेदनों का निराकरण समय पर पूर्ण करें। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि पीएम किसान योजना बंद तो नहीं हुई है, फिर भी पटवारी लॉगइन क्यों नहीं कर रहे है। जिले में ६० प्रतिशत ही फीडिंग का कार्य हुआ है। शेष अभी ४० प्रतिशत है। इस कार्य में तेजी लायें, अन्यथा पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि राजस्व अधिकारी विशेष ध्यान दें कि पटवारियों द्वारा कई आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्यवाही करें। कलेक्टर श्रीमती दास ने मिलावटखोरों पर कार्यवाही सबलग$ढ व जौरा में धीमी गति से की गई है। इस कार्यवाही में तेजी लायें। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों सीएमओ स्कूलों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के समय स्कूलों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा टीचरों को हेण्डबुक प्रदान किया है। टीचर उस हेण्डबुक से प$ढा रहे है कि नहीं, छात्रों की कॉपियों को टीचर चैक कर रहे है कि नहीं। यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि विशेषकर कक्षा ५, ८, ९, १० और १२ वीं के कक्षाओं की छात्रों की कॉपियां चैक करें।