संयुक्त कमिश्नर श्री सिंह ने सुनी 19 समस्यायें
मुरैना। आयुक्त चम्बल संभाग के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में संयुक्त कमिश्नर श्री राजेन्द्र सिंह ने 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदन पत्र पंजी रजिस्टर पर संधारित करके निराकरण के लिये विभिन्न विभागों को भेजे।
जनसुनवाई के दौरान धौंधा निवासी गिर्राज उपाध्याय ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुये कहा कि वर्तमान में मनरेगा पी.ओ. श्री तिलक सिंह को हटाने की मांग करते हुये कहा कि तिलक सिंह तकनीकी अधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें मनरेगा पी.ओ. के पद से हटाया जाये। यह पत्र जिला पंचायत सीईओ को भेजा गया है। इसी प्रकार पुरानी सब्जी मंडी कैलारस निवासी ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायत के बगैर ठहराव प्रस्ताव आशा कुशवाह आशा कार्यकर्ता को कैसे रखा गया, उसे पद से पृथक कर शासन की राशि उससे वसूल करने संबंधी आवेदन पत्र दिया। ग्राम पंचायत बिसनौरी की ममता ने रोजगार सहायक श्रीमती रेखा की इस बात की शिकायत की कि वह अपने कार्य पर उपस्थित नहीं रहती है इससे हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। संजय कॉलोनी के अभिषेक ने स्कूल की फीस जमा करने के बावजूद मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य कक्षा 12वीं की मार्कशीट नहीं दे रहे है, कि शिकायत दर्ज कराई। अमरौता पहाडग़ढ़ निवासी लखपति सिंह ने जनपद पंचायत सीईओ को सूचना के अधिकार जानकारी मांगने के लिये 3 हजार रूपये जमा करने के बावजूद भी जानकारी नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यह भी बताया कि अपीलीय अधिकारी ने चाही गई जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध करा दी है। अत: पहाडग़ढ़ सीईओ से 3 हजार रूपये की राशि वापस कराई जाये। विचौली के सोवरन सिंह ने कब्जा दिलाने की मांग की। बागचीनी बिलईया का पुरा निवासी रेवती पत्नि प्रहलाद जाटव ने अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुये कहा कि धनेला में स्थित कृषि भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिलाने की मांग की। रघुनाथ पुरा की आनन्दी सिंह ने बताया कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास सीमा पत्नि बनवारी कुशवाह ने करा लिया है। इसकी जांच करने पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। रामनगर शुक्ला गली के सेवानिवृत्त पटवारी ने पुनरीक्षित पेंशन आदेश के साथ एरियर राशि, ग्रेच्युटी भुगतान कराने की मांग की। गुड़ी बेवा ने बताया कि पति कोटवार थे उनका निधन हो जाने पर उसके 18 वर्षीय पुत्र को कोटवार की नियुक्ति देने की मांग की। खेड़ा मेवदा के अजय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में अपना नाम जुड़वाने और ग्राम पंचायत डोडरी जनपद पंचायत मेहगांव के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेल्पाइन में की गई शिकायत को गलत निराकरण के आधार पर स्पेशल क्लोज कराकर भष्ट्राचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी पर कार्यवाही करने तथा स्पेशल क्लोज की शिकायत का सही निराकरण कराने की मांग की। सभी पत्रों को निराकरण के लिये कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ को भेजा गया है।