सीएमओ बंसल ने वार्ड 15 के फूलपुर में लगाई चौपाल
सफाई का विशेष ध्यान देने की कर्मचारियों को दी हिदायत, कचरे को डस्टमिन में ही डाले
बानमोर। शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार के दिन वार्ड नंबर 15 फूलपुर मोहल्ले में नगर परिषद सीएमओ अशोक बंसल तथा उनकी टीम द्वारा मोहल्ला वासियों को एक चौपाल आयोजित कर सूखा व गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने तथा घर का संपत्ति कर जलकर ऑनलाइन जमा करने की समझाइश दी गई। नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की टीम मंगलवार की प्रात 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वार्ड नंबर 15 फूलपुर मोहल्ले मे नालियों की सफाई तथा मच्छरों से बचने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए पहुंच गई इस अवसर पर सी एम ओ बसल ने एक चौपाल आयोजित कर मोहल्ला वासियों की समस्याओं को सुना तथा उनका मौके पर ही निवारण किया गया मोहल्ले के दशरथ सुधीर कुशवाह ने बताया कि उनके वार्ड में सफाई कर्मचारी नियमित सफाई करने नहीं आते हैं। जिसपर सी एम ओ बंसल ने सफाई कर्मचारियों को डांट फटकार लगाकर कर मोहल्ले में सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों को संपत्ति कर जलकर का समय पर ऑनलाइन बिल जमा करने की समझाइश दी तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने को बताया उन्होंने कहा कि पॉलिथीन से नालियां चोक हो करके पशुओं के लिए बहुत ही हानिकारक होती हैं। इस अवसर पर अशोक करोसिया ख्याली सिंह अवधेश शर्मा हरिदास सूरज राम सिंह शुभम चांदिल रवि कुमार भागीरथ सिंह नरेश गोयल अजीत सैनी सहित अनेक से शहर मित्र कर्मचारी उपस्थित थे।