सीएमओ बसंल ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने चलाया अभियान

सीएमओ बसंल ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने चलाया अभियान



बानमोर। बानमोर नगर परिषद सीएमओ अशोक बंसल द्वारा अपनी टीम के साथ कसबे की सिंधिया मार्केट न्यू मार्केट फूलगज भैरव मार्केट आज स्थानों पर दुकानदारों के यहां छापामार कार्रवाई कर उनसे 5 किलो से अधिक बजन  की पोलीथिन जप्त कर उनसे 4000 रू. जुर्माना वसूला गया सीएमओ बंसल ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद भी  कस्बे के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानो पर पोलीथीन बेचना बंद नहीं किया था । उन्होंने कहा कि यह अभियानहमारा 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्रवाई में नगर परिषद के अशोक करोसिया अवधेश शर्मा सूरज हरिदास गजेंद्र सिंह शकील शुभम एवं मनीष मौर्य आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर